5 ऐसी चीज़ें जो WWE ने 2019 के ड्राफ्ट में सही की है

सैथ रॉलिंस और लैसनर
सैथ रॉलिंस और लैसनर

2019 का WWE ड्राफ्ट अब पूरा हो चुका है इसके चलते कंपनी ने वाइल्ड कार्ड रूल भी खत्म कर दिया है। कह सकते है कि रॉ और स्मैकडाउन दोनो में अब बराबर टैलेंट है। रॉ अपने नए सीजन की शुरुआत करने जा रहा है वहीं दूसरी ओर स्मैकडाउन अब फॉक्स स्पोर्ट्स पर शिफ्ट हो चुका है।

ड्राफ्ट को लेकर फैंस की सबसे बड़ी शिकायत का कारण वॉर रूम स्टाइल सैगमेंट था। USA नेटवर्क और फॉक्स स्पोर्ट्स के कर्मचारी अलग-अलग रूम में बैठ कर ड्राफ्ट का हिस्सा बने। इसे देख कर फैंस को लगा कि इस बार शायद सुपरस्टार की वैल्यू रख कर उसे एक ब्रांड से दूसरे में शिफ्ट किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

फिर भी ड्राफ्ट में इस बार कुछ बातें ऐसी भी हुई जो WWE को आने वाले समय में सही दिशा प्रदान करेगी। उन पांच बातों पर नजर डालते हैं जो कंपनी ने ड्राफ्ट में सही की है।

ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स: 14 अक्टूबर, 2019

#5 सैथ रॉलिंस रॉ में ही रहेंगे और ब्रॉक लैसनर स्मैकडाउन में चले गए

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

ड्राफ्ट के शुरू होने से पहले यह किसी को नहीं पता था कि ये 2 बड़े चैंपियंस कौन से ब्रांड में जाएंगे। अब पता लग गया है कि रॉलिंस रॉ में है और ब्रॉक स्मैकडाउन में बहुत सालों बाद वापसी करेंगे। लैसनर ने कोफी किंग्सटन को स्मैकडाउन के फॉक्स पर हो रहे प्रीमियर में 7 सेकंड के अंदर हरा कर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी। उसी समय केन वेलासकेज़ का डेब्यू हुआ था। अब केन और ब्रॉक का मुकाबला क्राउन ज्वेल में होगा।

यह एक अच्छी बात है कि एक बड़ी चैंपियनशिप बेल्ट स्मैकडाउन में चली गयी और एक रॉ में। द फीन्ड और लैसनर से दूर रहना ही यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस के लिए समझदारी की बात है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 फीन्ड को स्मैकडाउन में लाना

सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट
सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट

स्मैकडाउन अब फॉक्स स्पोर्ट्स का हिस्सा बन गया है फीन्ड के उसमें होने से फॉक्स को बहुत फायदा मिलेगा। हाल ही में फीन्ड और सैथ रॉलिंस के बीच दुश्मनी चल रही है। इस दुश्मनी के चलते इन दोनों का मुकाबला हैल इन ए सैल में भी हुआ था। यह मैच साल का सबसे ज्यादा विवादों से भरा मुकाबला था। अब यह दोनों अलग-अलग ब्रांड में जा चुके है और इनकी दुश्मनी को एक रिजल्ट देने के लिए WWE ने इनके अगले मैच की घोषणा इस हफ्ते रॉ में कर दी है जो कि क्राउन ज्वेल में होगा।

#3 नए टैलेंट को भी रॉ और स्मैकडाउन में मौका मिला

बडी मर्फी
बडी मर्फी

WWE कुछ नए चेहरों को रॉ और स्मैकडाउन में पुश देना चाहती है। कबुकी वारियर्स ड्राफ्ट के बाद मंडे नाईट रॉ का हिस्सा है और उन्हें उसके मेन इवेंट में भी लड़ने का मौका मिलेगा। बडी मर्फी जिन्हें पॉल हेमन की पसंद कहा जाता है वह भी अब रॉ में है। इस हफ्ते उनका मैच सेड्रिक एलेक्जेन्ड़र के साथ था जिसमें उनकी जीत हुई। यह दोनों सुपरस्टार अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं।

लेसी इवान्स का भी किरदार इस हफ्ते कुछ अलग दिखाई दिया, आने वाले समय में वह शायद बैकी लिंच को रॉ विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज कर सकती हैं।

#2 वाइकिंग रेडर्स नए रॉ टैग टीम चैंपियन बने

वाइकिंग रेडर्स
वाइकिंग रेडर्स

इस हफ्ते और पिछले हफ्ते के शोज़ ज्यादातर ड्राफ्ट के ऊपर ही थे लेकिन WWE ने दोनों शो रॉ और स्मैकडाउन में अच्छे मुकाबले दिखाए। इस हफ्ते एक बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिला जिसमें वाइकिंग रेडर्स ने रॉ टैग टीम चैंपियन डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूड को हरा कर टाइटल अपने नाम किया। ड्राफ्ट में डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूड स्मैकडाउन में शिफ्ट हो गए है और उनके पास अब टैग टीम टाइटल भी नहीं तो WWE ने उनके लिए आगे क्या सोच रखा है। शायद आगे चल कर उन्हें स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल जीतने का मौका मिले।

#1 बेली के किरदार में बदलाव

बेली
बेली

बेली ने पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में एक नए किरदार के साथ एंट्री की थी। उन्होंने अपने पुराने फन लविंग फेस को छोड़कर विलन का रूप ले लिया है। पिछले हफ्ते शार्लेट को हरा कर उन्होंने अपना टाइटल वापस हासिल कर लिया था। इस हफ्ते के ड्राफ्ट में हमें पता लगा है कि बेली स्मैकडाउन में ही रहेंगी। उनका पुराना किरदार WWE यूनिवर्स और उनके फैंस को मेन इवेंट के लिए सही नहीं लगता था। अब देखना यह होगा क्या वह अपने नए किरदार से फैंस का दिल जीत सकती है या नहीं।