फिन बैलर ने इस हफ्ते हुए NXT शो के दौरान वापसी कर ली है। समरस्लैम में ब्रे वायट के किरदार फीन्ड से हारने के बाद से डीमन किंग के नाम से जाने जानेवाले फिन ने रेसलिंग से दूरी बना ली थी। वो अपने परिवार के साथ थोड़ा समय बिताने के लिए कंपनी के वीकली एक्शन से दूर हुए थे। इसमें कोई दोराय नहीं कि पहले यूनिवर्सल चैंपियन और पूर्व NXT चैंपियन का वापस आना फैंस को काफी पसंद आया।
दरअसल फिन को मेन रोस्टर में कोई खास कहानी नहीं मिल रही थी, और अगर समरस्लैम के लिए ब्रे वायट के साथ हुई कहानी को छोड़ दें तो ये बात एकदम सच साबित होती है। इस समय तो ये संभावनाएं हैं कि फिन को आगे अच्छी कहानियां मिलेंगी। इनके द्वारा NXT का हिस्सा बनना हर किसी को चौंका गया। ये अगर अपनी विरोधी कंपनी के प्रभाव को कम करने के लिए उठाया गया कदम है तो अच्छा है।
ये भी पढ़ें: WWE Raw के नए कमेंटेटर्स से जुड़ी दिलचस्प बातें
फिन के आते ही रेसलिंग की दुनिया में सुगबुगाहट तेज हो गई है कि वो आगे क्या करेंगे। उनके अगले प्लान की जानकारी आने से पहले हम आपको उनसे जुडी ऐसी 5 जानकारी देते हैं जो शायद आपको भी नहीं मालूम होंगी।
#5 उनका किरदार एक आयरिश किरदार से प्रभावित है
उनके किरदार का नाम फिन बैलर है जबकि उनका असली नाम है फर्गल डेविट। ऐसी मान्यता है कि एक आयरिश किरदार फिओन मैक कमहैल के काम से प्रभावित होकर ही उन्होंने अपने किरदार का नाम रखा। दरअसल फिओन का अर्थ है रोशनी और ये उनके थीम सांग में हमेशा ही दिखती है फिर चाहे वो नार्मल एंट्री हो या फिर डीमन किंग वाली एंट्री।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 इनका एमएमए बैकग्राउंड है
फिन ने सिर्फ डब्लू डब्लू ई (WWE) में काम नहीं किया है। वो उससे पहले न्यू जापान और एशिया के अन्य प्रमोशंस में काम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ रेसलिंग बल्कि मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स पर भी ध्यान केंद्रित किया। यही वजह है कि इनके पास सब्मिशन रेसलिंग में ब्लैक बेल्ट है। ये अब भी कई ऐसी मूव्स कर सकते हैं जिसके बारे में अन्य रेसलर्स सिर्फ सोच सकते हैं।
ये भी पढ़ें: रेसलिंग से जुड़ी 5 अफवाहें जिन्हें सच होना चाहिए और 5 जिन्हें नहीं होना चाहिए
#3 ये प्रो सॉकर और गेलिक फ़ुटबाल खेलना चाहते थे
यूरोप में पले बढ़े हर इंसान की तरह इनका भी सपना था कि ये प्रो सॉकर और गेलिक फ़ुटबाल खेलें। एक समय के बाद जब इन्हें इसमें कोई भश्विष्य नहीं दिखाई दिया तो इन्होने रेसलिंग की तरफ रुख किया जो कि एक अच्छा कदम था।
#2 ये ही बुलेट क्लब के फाउंडर हैं
आज हम सब ओसी और बुलेट क्लब के बारे में जानते हैं। ये एक ऐसा ग्रुप है जिसने रेसलिंग के फैंस को अद्भुत पल दिए हैं। एक तरफ ऐसा लगता है कि एजे स्टाइल्स ने बुलेट क्लब की स्थापना की, लेकिन सच ये है कि इसकी स्थापना फिन ने NJPW में की थी। इसका मकसद था एशियन सुपरस्टार्स को पीटना। इसकी वजह से कंपनी को रेटिंग्स और शो को पहचान मिलने लगी।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों विंस मैकमैहन साशा बैंक्स के हाथों बैकी लिंच को Hell in a Cell में हारने नहीं देंगे
#1 इन्होने बैकी लिंच को ट्रेन किया है
आज बैकी लिंच किसी पहचान की मोहताज नहीं लेकिन एक दौर था जब फिन के आयरलैंड में रेसलिंग स्कूल ने ही उन्हें रेसलिंग से रूबरू करवाया था। उसके बाद फिन ने इन्हें ट्रेनिंग दी और आज ये दोनों रेसलिंग में जाना पहचाना नाम हैं।