#4 ब्रॉन स्ट्रोमैन का न होना
ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ के टॉप स्टार्स में से एक है। वह लगभग हर एक पीपीवी का हिस्सा रहते हैं और फैंस के मनोरंजन करते हैं लेकिन समरस्लैम में वह मौजूद नहीं थे। बहुत से फैंस उन्हें समरस्लैम में देखना चाहते थे लेकिन कंपनी ने उन्हें बुक ही नहीं किया।
समरस्लैम में WWE के पास अच्छी स्टार पावर थी लेकिन स्ट्रोमैन के होने से शायद इवेंट और भी ज्यादा धमाकेदार बन जाता। WWE के इस बुकिंग निर्णय ने समरस्लैम का मजा किरकिरा कर दिया।
#3 साशा बैंक्स को लाने का मौका चूकना
WWE के पास समरस्लैम में साशा बैंक्स की वापसी कराने का सबसे अच्छा मौका था। दोनों टाइटल मैच में चैलेंजर्स के पास ज्यादा स्टार पावर नहीं थी। मैच के अंत खास भी नहीं थे।
अगर मैच के बाद साशा बैंक्स वापसी करती तो समरस्लैम विमेंस डिवीज़न के लिए यादगार बन जाता। इससे बैंक्स को चैंपियनशिप के लिए मौका भी मिल जाता और विमेंस डिवीज़न में फैंस की रुचि बढ़ जाती।
ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam 2019 में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के नतीजों पर एक नजर