साल 2020 पूरी दुनिया के लिए मुसीबतों भरा साबित होने वाला है क्योंकि किसी अन्य कंपनी या संस्था की ही तरह डब्लू डब्लू ई (WWE) पर भी इसका सीधा असर पड़ा है। रॉ और स्मैकडाउन के हालिया एपिसोड्स WWE परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित हुए थे और अब इस बात की भी पुष्टि कर दी गई है कि रेसलमेनिया 36 भी परफॉरमेंस सेंटर में आयोजित होने वाला है।
लाइव ऑडियंस के ना होने से स्पोर्ट्स ब्रांड्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए WWE को आने वाले कुछ हफ्तों तक शोज़ का आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर में ही करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 तरीकों से रेसलमेनिया 36 को बिना ऑडियंस के भी सफल बना सकता है WWE
WWE को अब इस मुसीबत के दौर का सामना करने के लिए कुछ नए फैसले लेने होंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी कुछ चीजें आपके सामने रख रहे हैं जो WWE को परफॉर्मेंस सेंटर में होने वाले शोज़ में जरूर करनी चाहिए।
# मैचों का दोहराव नहीं होना चाहिए
![मैचों का दोहराव ना हो](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/9f80c-15845475105424-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/9f80c-15845475105424-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/9f80c-15845475105424-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/9f80c-15845475105424-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/9f80c-15845475105424-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/9f80c-15845475105424-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/9f80c-15845475105424-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/9f80c-15845475105424-800.jpg 1920w)
परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित हुए अभी तक शोज़ में देखा गया है कि WWE मैचों का दोहराव कर रही है। जैसे स्मैकडाउन में एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी का स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल रीमैच देखा गया वहीं रॉ में रॉयल रंबल 2020 मैच को दिखाया गया था।
हालांकि WWE फैंस को अच्छे शोज़ देने का पूरा प्रयास कर रही है लेकिन मैचों और सैगमेंट्स का नियमित रूप से दोहराव कंपनी के लिए बुरा साबित हो सकता है। मैचों को दोबारा दिखाने या होने से बेहतर फिलहाल रेसलमेनिया 36 के बिल्ड-अप के लिए लैजेंड सुपरस्टार्स के बीच मैच करवाना फिलहाल कोई गलत बात नहीं होगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
# लाइव मैचों की संख्या को बढ़ाया जाएं
बड़े से बड़े सुपरस्टार के लिए बिना क्राउड के रिंग में अच्छा प्रदर्शन कर पाना बहुत मुश्किल होता है। WWE को सुपरस्टार्स को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। इस स्थिति से बचने के लिए इस हफ्ते रॉ में केवल 1 लाइव मैच हुआ जो अच्छा आयडिया तो बिल्कुल नहीं था।
आपको याद दिला दें कि पहले भी WWE में खाली एरीना में मैच होते आए हैं इसलिए रेसलर्स को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के लिए मैचों में दिलचस्प शर्तें जोड़ी जानी चाहिए और लाइव मैचों की संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जो रेसलमेनिया 36 के बाद ब्रांड बदल सकते हैं
# प्रोमो सैगमेंट्स को इसी तरह जारी रखना चाहिए
इन दिनों WWE के पास लाइव ऑडियंस नहीं है जो अक्सर चीयर और बू से अपने वश में कर लेती है। इससे लाभ ये हो रहा है कि सुपरस्टार्स प्रोमो सैगमेंट्स को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं।
चाहे हम रॉ में ऐज के प्रोमो की बात करें या फिर माइकल कोल द्वारा लिए गए रोमन रेंस के इंटरव्यू की। खाली एरीना में प्रोमो सैगमेंट्स पहले से बेहतर नजर आ रहे हैं और WWE को इन्हें फिलहाल जारी रखना चाहिए।
# रिंग में लाइव शूट हो फायरफ़्लाई फनहाउस सैगमेंट
![फायरफ़्लाई फनहाउस](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/c1c71-15845500361535-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/c1c71-15845500361535-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/c1c71-15845500361535-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/c1c71-15845500361535-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/c1c71-15845500361535-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/c1c71-15845500361535-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/c1c71-15845500361535-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/c1c71-15845500361535-800.jpg 1920w)
साल 2019 में हुई शुरुआत से लेकर अभी तक फायरफ़्लाई फनहाउस सैगमेंट्स फैंस के लिए मनोरंजक साबित होते आए हैं। पिछले हफ्ते ब्रे वायट ने क्राउड से सरप्राइज़ एंट्री ली और उसके बाद एक गज़ब का प्रोमो देखने को मिला।
सोचिए अगर फायरफ़्लाई फनहाउस का पूरा सैगमेंट रिंग में लाइव शूट किया जाए तो वो लम्हा कितना शानदार होगा। क्राउड के बीच शायद ऐसा करना सही नहीं होता लेकिन बिना क्राउड के ऐसा होने से जॉन सीना और ब्रे वायट की दुश्मनी और भी अधिक दिलचस्प बन सकती है।
ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर का रिकॉर्ड कैसा रहा
# बड़े नामों को कमेंट्री डेस्क पर लाया जाएं
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन का एक दिलचस्प पहलू ये रहा कि ट्रिपल एच कमेंट्री डेस्क पर मौजूद थे। उन्होंने ना केवल फैंस को परफॉर्मेंस सेंटर के बारे में बताया बल्कि माइकल कोल पर तंज़ कसे और कैमरामैन की भूमिका भी निभाई, जो वाकई में मनोरंजन का बड़ा स्त्रोत साबित हुआ।
WWE को इस तरह बड़े नामों से कमेंट्री करवानी चाहिए। हालांकि ये बात भी सच है कि ट्रिपल एच प्रति सप्ताह ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं लेकिन WWE के पास ऐसे कई लैजेंड सुपरस्टार्स हैं जो कमेंट्री से लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं।