5 चीज़ें जो TLC से पहले होने वाली अंतिम Raw में WWE कर सकती है

Enter caption

WWE इस हफ्ते रॉ को वैली व्यू कैसिनो सेंटर से प्रसारित करेगी जो सैन डियागो कैलिफ़ोर्निया में है, और TLC से पहले हो रहे इस आखिरी शो में हमें कंपनी की तरफ से हर कोशिश देखने को मिलेगी जो रविवार को होने वाले प्रमुख शो को बड़ा और बेहतर कर सके। इस रविवार ये कंपनी का इस साल का आखिरी बड़ा शो होगा और इसलिए कंपनी हैरान करने वाली बातों से लेकर कई बड़े नामों की वापसी तक सारे काम कर सकती है जिससे ना सिर्फ वो शो बल्कि इस सोमवार को होने वाला शो भी बेहतर बन जाए।

ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इस साल कंपनी ने कुछ बड़े बदलाव नहीं किए हैं, और ना ही कुछ ऐसा हैरान करने वाला काम किया है जिसे फैंस ना जानते हों। यहाँ मैं रोमन रेंस के द्वारा ल्यूकीमिया से जुड़ी उनकी बीमारी के बारे में की गयी घोषणा के बारे में बात नहीं करूंगा क्योंकि वो किसी कहानी से जुडी हुई बात नहीं थी, बल्कि एक हकीकत थी।

आइए एक नजर डालते है इस हफ्ते होने वाले रॉ के दौरान क्या हो सकता है।

#1 बैरन कॉर्बिन और ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने प्रतिनिधि चुनते हैं

Enter caption

बैरन कॉर्बिन और ब्रॉन स्ट्रोमैन एक दूसरे से TLC में स्टैफनी मैकमैहन के आदेश से लड़ने वाले थे, जिसमें अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन बैरन कॉर्बिन को हरा देते हैं तो मौजूदा एक्टिंग जनरल मैनेजर को अपनी नौकरी छोड़नी पड़ेगी।

इससे पहले की ये मैच होता बैरन ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्ट्रोमैन को चोटिल कर दिया और ऐसी खबरें ज़रूर आईं कि वो अपनी वापसी के लिए पिछले हफ्ते कोहनी की जांच करवाने आए थे। इसके साथ ही एक वीडियो ट्वीट भी आया था जहां वो खुद पर काम कर रहे हैं, लेकिन क्या हो कि इसके बावजूद वो समय से ठीक नहीं हो सकें, और कंपनी उनकी जगह किसी और को उनका मैच लड़ने के लिए तैयार करे, और इसके साथ ही बैरन कॉर्बिन अपना प्रतिनिधि चुने।

वैसे ये आखिरी मिनट बदलाव थोड़ी सी परेशानी ज़रूर ला सकता है, लेकिन इससे आनेवाले समय में कुछ अच्छी कहानियां बन सकती हैं, जिस तरफ WWE को ध्यान देना चाहिए।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों को पढ़ें

youtube-cover

#2 ड्रू मैकइंटायर और फिन बैलर पिछली कहानी का हिस्सा बनते हैं

Enter caption

ड्रू मैकइंटायर और फिन बैलर आपस में एक ज़बरदस्त कहानी का हिस्सा हैं और इस समय ये दोनों ही काफी अच्छा काम कर रहे हैं। इस समय ड्रू मैकइंटायर बैरन कॉर्बिन के साथ काम कर रहे हैं, जबकि फिन बैलर एक बेबीफेस के तौर पर सबसे बड़ा नाम हैं।

इनके बीच की कहानी को और बेहतर किया जा सकता है जहां फिन बैलर ब्रॉन स्ट्रोमैन की जगह लड़ें जबकि ड्रू मैकइंटायर बैरन कॉर्बिन की तरफ से लड़ सकते हैं। वैसे ये सवाल किया जा सकता है कि इन्हें एकाएक इस कहानी का हिस्सा क्यों बनाया जाए, तो ये ध्यान दें कि दोनों ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप के योग्य हैं और इनमें से एक तो पहले यूनिवर्सल चैंपियन भी थे।

ये दोनों एक दूसरे को WWE से पहले से जानते हैं, तो ये देखना अच्छा होगा कि इसका इस्तेमाल करके इनके बीच एक कहानी कैसे बनाई जाती है।

youtube-cover

#3 इलायस बॉबी लैश्ले पर एक बड़ा प्रहार करें

Enter caption

इलायस जब से मेन रॉस्टर का हिस्सा बने हैं तबसे उनका गिमिक काफी अच्छा रहा है। वो एक हील और बेबीफेस के तौर पर काफी पसंद किए जाते हैं, और इस समय उन्हें काफी अच्छा हाइप और फैंस से प्यार मिल रहा है। इन्होंने इस लड़ाई के दौरान काफी अच्छा काम किया है, और पिछले हफ्ते जब उन्होंने बॉबी लैश्ले पर एक वार किया था तो उसे फैंस ने काफी पसंद किया था। वो सैगमेंट भले ही अच्छा था, लेकिन ये बात ध्यान देने लायक है कि इन दो अद्भुत और अनुभवी रैसलर्स को सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।

एक कहानी जिसमें काफी लड़ाई होनी चाहिए थी, उसे एक हंसी से भरी कहानी के रूप में दिखाया जा रहा है, और इन दो रैसलर्स के हुनर का सही से इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। अगर इनकी कहानी को अच्छे से किया जाए तो फैंस को काफी अच्छे पल देखने को मिल सकते हैं।

youtube-cover

#4 एलेक्सा ब्लिस WWE TLC में होने वाले मैच में दखल देंगी

Enter caption

एलेक्सा ब्लिस ने जबसे विमेंस डिवीज़न के हेड के रूप में काम करना शुरू किया है, उन्होंने काफी अच्छा काम किया है, और इस दौरान उन्होंने अपने दोस्तों मिकी जेम्स, एलिसा फॉक्स और डाना ब्रूक को एक मौका ज़रूर दिया है तांकि वो साशा बैंक्स और बेली पर वार कर सकें। हालांकि ये कोशिश नाकाम रही है।

इस समय उनके बीच काफी अच्छी कहानी चल रही है, और ऐसी संभावना है कि आने वाले समय में ये और आगे बढ़ेगी लेकिन पिछले हफ्ते ही रोंडा राउजी ने एलेक्सा ब्लिस को चेतावनी दी थी। इस हफ्ते TLC से पहले वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में विमेंस डिवीज़न की बॉस अपनी दोस्त नाया जैक्स का समर्थन करती नज़र आ सकती हैं। अब चूंकि वो भी बेहतर हो रही हैं तो ये देखना दिलचस्प होगा कि वो किस तरह इस मैच का हिस्सा बनती हैं। वैसे रूबी रायट द्वारा नटालिया पर वार किया जाना अच्छा होगा।

youtube-cover

#5 सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ अपनी लड़ाई को जारी रखते हैं

Enter caption

चाहे आप इस बात को मानें या नहीं, लेकिन ये बात सच है कि रॉ में अगर कोई कहानी काफी अच्छा काम कर रही है तो वो है सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के बीच की लड़ाई। ये दोनों जब शील्ड का हिस्सा थे, तब भी काफी अच्छा काम कर रहे थे, और अब जब डीन एम्ब्रोज़ एक हील हैं तब भी वो काफी अच्छा काम कर रहे हैं। 22 अक्टूबर को रॉ के दौरान रोमन रेंस ने ये घोषणा की थी कि वो ल्यूकीमिया से पीड़ित हैं और उसी शाम को डीन एंब्रोज एक हील बन गए थे।

ये दोनों आपस में काफी अच्छी कहानी लड़ रहे हैं, और जब इसमें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जुड़ जाए तो इस कहानी का मज़ा बढ़ जाता है। इस हफ्ते ये उम्मीद है कि ये दोनों अपनी कहानी को आगे बढ़ाएंगे जिसकी वजह से हमें काफी ज़बरदस्त सैगमेंट देखने को मिल सकता है।

youtube-cover