WWE इस हफ्ते रॉ को वैली व्यू कैसिनो सेंटर से प्रसारित करेगी जो सैन डियागो कैलिफ़ोर्निया में है, और TLC से पहले हो रहे इस आखिरी शो में हमें कंपनी की तरफ से हर कोशिश देखने को मिलेगी जो रविवार को होने वाले प्रमुख शो को बड़ा और बेहतर कर सके। इस रविवार ये कंपनी का इस साल का आखिरी बड़ा शो होगा और इसलिए कंपनी हैरान करने वाली बातों से लेकर कई बड़े नामों की वापसी तक सारे काम कर सकती है जिससे ना सिर्फ वो शो बल्कि इस सोमवार को होने वाला शो भी बेहतर बन जाए।
ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इस साल कंपनी ने कुछ बड़े बदलाव नहीं किए हैं, और ना ही कुछ ऐसा हैरान करने वाला काम किया है जिसे फैंस ना जानते हों। यहाँ मैं रोमन रेंस के द्वारा ल्यूकीमिया से जुड़ी उनकी बीमारी के बारे में की गयी घोषणा के बारे में बात नहीं करूंगा क्योंकि वो किसी कहानी से जुडी हुई बात नहीं थी, बल्कि एक हकीकत थी।
आइए एक नजर डालते है इस हफ्ते होने वाले रॉ के दौरान क्या हो सकता है।
#1 बैरन कॉर्बिन और ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने प्रतिनिधि चुनते हैं
बैरन कॉर्बिन और ब्रॉन स्ट्रोमैन एक दूसरे से TLC में स्टैफनी मैकमैहन के आदेश से लड़ने वाले थे, जिसमें अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन बैरन कॉर्बिन को हरा देते हैं तो मौजूदा एक्टिंग जनरल मैनेजर को अपनी नौकरी छोड़नी पड़ेगी।
इससे पहले की ये मैच होता बैरन ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्ट्रोमैन को चोटिल कर दिया और ऐसी खबरें ज़रूर आईं कि वो अपनी वापसी के लिए पिछले हफ्ते कोहनी की जांच करवाने आए थे। इसके साथ ही एक वीडियो ट्वीट भी आया था जहां वो खुद पर काम कर रहे हैं, लेकिन क्या हो कि इसके बावजूद वो समय से ठीक नहीं हो सकें, और कंपनी उनकी जगह किसी और को उनका मैच लड़ने के लिए तैयार करे, और इसके साथ ही बैरन कॉर्बिन अपना प्रतिनिधि चुने।
वैसे ये आखिरी मिनट बदलाव थोड़ी सी परेशानी ज़रूर ला सकता है, लेकिन इससे आनेवाले समय में कुछ अच्छी कहानियां बन सकती हैं, जिस तरफ WWE को ध्यान देना चाहिए।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों को पढ़ें