WWE रॉ (Raw) उम्मीदों पर खरा उतरा क्योंकि फास्टलेन (Fastlane) के महज 24 घंटे के बाद ही कंपनी ने ऐसी कई लड़ाइयों एवं कहानियों की शुरुआत कर दी जिनके कारण रेसलमेनिया (WrestleMania) में लड़ाइयाँ देखने को मिलेंगी। एक तरफ जहाँ रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने मेन रोस्टर में डेब्यू करते ही Raw विमेंस चैंपियन असुका (Asuka) को WrestleMania में एक टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर दिया तो वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और शेन मैकमैहन (Shane McMahon) ने अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाया।ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी हाई स्कूल की तस्वीरें जिन्हें आपने नहीं देखा होगा और जरूर देखना चाहिएयहाँ ये बात देखने वाली है कि एक ही एपिसोड में WWE ने काफी कुछ करने का प्रयास किया लेकिन जो बात सबसे अच्छी है वो ये कि कोई भी लड़ाई या कहानी दूसरे से कमतर नहीं साबित हुई। रेसलर्स के बीच में कहानी अगर अच्छी हो तो फैंस को भी अच्छा लगता है और अब ऐसा लग रहा है कि WWE इस बात को समझ चुकी है।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिए#5 WWE Raw में बॉबी लैश्ले एवं शेमस के बीच हुआ अच्छा मैच🤨🤨🤨#WWERaw pic.twitter.com/Qxjc4QPQcp— WWE (@WWE) March 23, 2021बॉबी लैश्ले एवं शेमस के बीच में मैच शो की शुरुआत में हुआ जिसके बाद इस बात की उम्मीद थी कि ये मैच धमाकेदार होगा। एक्शन और दखल दोनों की मदद से ये मैच उन उम्मीदों पर खरा उतरा और शेमस ने हर्ट बिजनस के दखल के बावजूद WWE चैंपियन पर अच्छी बढ़त बनाई।इसके बाद भी वो मैच हार गए और फिर हर्ट बिजनस ने उनपर अटैक कर दिया। ऐसा होते ही ड्रू मैकइंटायर रिंग में आ गए और उन्होंने Fastlane में अपने विरोधी रहे शेमस को बचाने की कोशिश की। इसको देखते हुए ये कहा जा सकता है कि आनेवाले समय में ये दोनों फिर से एक टैग टीम के तौर पर काम कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE Fastlane से जुड़ी 24 जबरदस्त तस्वीरें जो आपको जरूर देखनी चाहिएThe HURT LOCK gets @fightbobby the win against @WWESheamus... but not without some questionable interference by @Sheltyb803 & @CedricAlexander!#WWERaw pic.twitter.com/q6yuxcjeKs— WWE (@WWE) March 23, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।