ये बात किसी से छुपी नहीं है कि रेसलमेनिया (Wrestlemania) साल में WWE का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण इवेंट होता है। शो के बिल्ड-अप में कंपनी को दिलचस्प स्टोरीलाइंस रचने पर बहुत मेहनत करनी होती है, जिसका सीधा असर व्यूअरशिप और रेटिंग्स पर पड़ता है।
अब WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2021 के समापन के साथ ही Wrestlemania 37 की तैयारियां शुरू हो चली हैं। स्टोरीलाइंस में बड़े सुपरस्टार्स को धीरे-धीरे पुश देने की कोशिश की जाएगी, वहीं कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके मोमेंटम को WWE को साल के सबसे बड़े शो तक यूं ही बरकरार रखना होगा।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिनकी Wrestlemania 37 से पहले वापसी जरूर होनी चाहिए
पिछले कई महीनों से रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) की रेटिंग्स में लगातार उतार-चढ़ाव देखा गया है। इसलिए स्पष्ट तौर पर कंपनी को अपने प्रोडक्ट में हल्के सुधार की जरूरत है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 चीजों के बारे में आपको बताएंगे जो WWE को Wrestlemania 37 के बिल्ड-अप में जरूर करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 37 से जुड़ी 5 अफवाहें जो आपको जरूर जाननी चाहिए
WWE में द फीन्ड की सही समय पर वापसी होनी चाहिए
हर बार Wrestlemania के सफर में टाइमिंग सबसे अहम पहलू होता है। यानी कब किसी सुपरस्टार की वापसी होनी चाहिए और कौन सा समय किस सैगमेंट के लिए सबसे सही रहेगा। इन दिनों फैंस द फीन्ड की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
Wrestlemania 37 से पूर्व अभी 2 बड़े पीपीवी बाकी हैं, Elimination Chamber और Fastlane। अभी तक फीन्ड की गैरमौजूदगी में एलेक्सा ब्लिस ने अच्छा काम किया है, इसलिए WWE को पूर्व चैंपियन की वापसी को उम्मीद से लंबा खींचकर उनके पूरे मोमेंटम को बिगाड़ने की स्थिति में नहीं पहुंचाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 4 बड़े प्लान जो WWE, Wrestlemania 37 के लिए तैयार कर सकती है
अब जाकर वो गोल्डबर्ग के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में मिली हार से उबरे हैं। अब अगर उनके साथ साल के सबसे बड़े शो से पहले छोटी भी गलती की गई, तो वो पूरी कंपनी पर भारी पड़ सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।