WWE स्मैकडाउन (SmackDown) फास्टलेन (Fastlane) से पहले WWE का आखिरी शो है और इसके दौरान ऐसी कई बातें हुई जो कहानी के आधार पर सही थी। इनमें रेसलर्स के बीच हुई लड़ाई, अलग अलग जगहों पर हुए इंटरव्यू और चैंपियनशिप मैच में टाइटल रिटेन करना शामिल है।ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आए हैंएक बड़ी बात जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा वो ये था कि ऐज एक लंबे समय के बाद रिंग में नजर आए और उन्होंने जे उसो के साथ एक लड़ाई की। SmackDown का अंत होते होते फैंस Fastlane को लेकर उत्साहित हो गए और ये एक अच्छी बात है। अब ये देखना होगा कि Fastlane कैसा साबित होगा। इसको ध्यान में रखते हुए आइए आपको बताते हैं कि WWE ने SmackDown में क्या सही किया।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WrestleMania में चैंपियनशिप जीतकर शो को यादगार एवं धमाकेदार बना दिया#5 WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को साशा बैंक्स ने रिटेन कर लिया🤯😳🤯😳#SmackDown #WomensTitle @NiaJaxWWE @SashaBanksWWE pic.twitter.com/U9zAg0okbg— WWE (@WWE) March 20, 2021साशा बैंक्स और नाया जैक्स ऐसी महिला रेसलर्स हैं जो अपने काम को बेहद अच्छे तरीके से करती हैं। यही वजह है कि जब इन दोनों के बीच मैच होने वाला था उससे पहले बियांका ब्लेयर ने कहा कि वो साशा की मदद के लिए रिंग में नहीं आएंगी। इसके बावजूद जब साशा कमजोर पड़ीं तब ब्लेयर रिंग की तरफ आईं।ये भी पढ़ें: 8 WWE सुपरस्टार्स जो फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं और उनका पसंदीदा क्लब कौन सा है?जब मैच रिंग में हो रहा था उस समय शायना बैजलर ने भी अटैक करने का प्रयास किया लेकिन वो गलती से अपने टैग टीम पार्टनर को पंच कर बैठीं। इसके कारण मैच में साशा का पलड़ा भारी हो गया और वो टाइटल को रिटेन करने में कामयाब रहीं। अब देखना होगा कि बैंक्स एवं ब्लेयर कब एक दूसरे के विरोध में आती हैं।It looks like @SashaBanksWWE and @BiancaBelairWWE are on the same page heading into #WWEFastlane this Sunday! #SmackDown #WomensTagTitles pic.twitter.com/WMvRmCxsRw— WWE (@WWE) March 20, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।