इस हफ्ते WWE ड्राफ्ट का पहला पार्ट खत्म हुआ। अब अगले हफ्ते रॉ में ड्राफ्ट आगे बढ़ेगा। इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिये WWE ने कई अच्छे फैसले लिए।
साशा बैंक्स और बियांका बेलेयर जैसी रेसलर्स ड्राफ्ट की टॉप पिक्स में से एक रही। वहीं ड्रू मैकइन्टायर ओवरऑल नंबर 1 पिक रहे। उनके ठीक बाद रोमन रेंस हैं।
ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स द्वारा अपने करियर में की गई सबसे बड़ी गलतियां
शो में फैंस को एक बड़ा झटका भी मिला जब कंपनी ने द न्यू डे को अलग कर दिया था। किसी ने ऐसा होने की उम्मीद नहीं की थी। बेली और बैंक्स के बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच भी देखने को मिला था और इसके अलावा लार्स सुलिवन ने अपनी वापसी भी की। देखा जाए तो ये एक अच्छा स्मैकडाउन एपिसोड था। इस आर्टिकल में जानेंगे उन 5 चीज़ों के बारे में जो इस एपिसोड में काफी अच्छी हुई।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनका WWE से बाहर भी बिजनेस चल रहा है
#5 बेली और साशा बैंक्स के बीच WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच डिसक्वालिफिकेशन से ख़त्म हो गया
बेली और साशा बैंक्स की दुश्मनी शुरू हो चुकी है। स्मैकडाउन में दोनों रेसलर्स के बीच मैच होने वाला था। कुछ फैंस को लगा था कि इसमें बैंक्स जीत जाएंगी और सभी को चौंका देंगी। हालाँकि ऐसा नहीं हुआ और WWE ने इस मैच का अंत डिसक्वालिफिकेशन के जरिये करवा दिया।
ये काफी पर्सनल मैच था क्योंकि कुछ समय पहले तक ही दोनों एक दूसरे की अच्छी दोस्त हुआ करती थीं। अब देखना होगा कि आने वाले समय में इस दुश्मनी का अंत किस तरह से होता है। सम्भावना काफी ज्यादा है कि द बॉस ही नई स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनेंगी।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो AEW में जाते-जाते रह गए