5 बातें जो WWE ने Raw में इशारों-इशारों में बताई 

रेंस पर फिर हुआ अटैक
रेंस पर फिर हुआ अटैक

पिछले हफ्ते के रॉ के शानदार एपिसोड के बाद दर्शकों को इस हफ्ते के रॉ के एपिसोड से काफी उम्मीद थी और यह शो काफी हद तक दर्शकों के उम्मीदों पर खरा भी उतरा है। इस शो के दौरान कई फ्यूड्स की स्टोरीलाइन आगे बढ़ती दिखी।

Ad

इसके साथ ही इस हफ्ते रॉ में हमें नए विमेंस टैग-टीम चैंपियंस और नए 24/7 चैंपियन मिले, गोल्डबर्ग ने वापसी करते हुए डॉल्फ़ जिगलर के खिलाफ समरस्लैम में होने वाले मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। इसके अलावा इस शो में और भी कई ट्विस्ट देखने को मिले।]

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 चीजों के बारे में बताने वाले हैं जो कि WWE ने रॉ में इशारों-इशारों में बताई।

#5. मनोरंजन के मामले में 24/7 सैगमेंट इस वक़्त WWE में टॉप पर है

मारिया कनैलिस
मारिया कनैलिस

इस तथ्य को नकारना कठिन है कि जबसे 24/7 चैंपियनशिप आई है, तभी से यह डब्लू डब्लू ई(WWE) प्रोग्रामिंग के सबसे मनोरंजक चीजों में से एक रहा है। इस टाइटल के आने के बाद से ही कई सारे सुपरस्टार्स इस टाइटल को जीत चुके हैं और इसके अलावा इसने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया है।

Ad

यह भी पढ़े: 5 बड़े धोखे जो Summerslam 2019 में देखने को मिल सकते हैं

इसकी स्टोरीलाइन काफी मजेदार होती है और हर हफ्ते WWE क्रिएटिव टीम 24/7 टाइटल के इर्द-गिर्द नई कहानियां बुनती रहती है। इस हफ्ते रॉ में हमें देखना कि कैसे माइक ने क्लिनिक में चतुराई से अपनी ही बीवी को ही पिन करके 24/7 चैंपियनशिप जीत ली। हालांकि, वह ज्यादा देर तक चैंपियन नहीं रह सके और जल्द ही उस क्लिनिक में पहले से ही मौजूद आर ट्रुथ ने माइक को पिन करते हुए 11 बार के 24/7 चैंपियन बने।

यह बात स्पष्ट है कि 24/7 सैगमेंट्स इस वक़्त WWE में सबसे मजेदार चीज है और जब भी यह सैगमेंट आता है तो फैंस को एहसास होता है कि मनोरंजन के मामले में इसे टॉप से हटाना कितना कठिन है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4. सैथ रॉलिंस उतने चतुर नहीं है

सैथ रॉलिंस ने बेवकूफी भरा निर्णय लिया
सैथ रॉलिंस ने बेवकूफी भरा निर्णय लिया

फैंस अकसर इस बात को लेकर शिकायत करते रहते हैं कि WWE को कोई आइडिया नहीं है कि बेबीफेस को कैसे बुक किया जाता है? उनका मानना काफी हद तक सही भी है और इसका ताजा उदाहरण हमें रॉ में देखने को मिला।

Ad

सैथ रॉलिंस को पिछले हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर के हाथों बुरी तरह पिटने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था और रॉ में वह अपने रिब्स में टेप लगाकर आए थे। पॉल हेमन का मानना है कि सैथ रॉलिंस में दिमाग से ज्यादा जिगर है। कोरी ग्रेव्स ने इस बात की पुष्टि उस समय कि जब बीस्ट स्लेयर स्टील चेयर लेकर बीस्ट से भिड़ने आए।

WWE ने सैथ को इस हालत में ब्रॉक के सामने भेजकर बहुत बड़ी गलती कर दी। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि WWE किसी रेसलर को चोटिल सुपरस्टार के बुक करना काफी पसंद करती हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि इस कारण सैथ के कैरेक्टर पर बुरा असर पड़ रहा है।

#3. गोल्डबर्ग vs जिगलर का मैच एक स्क्वाश मैच होगा

गोल्डबर्ग vs डॉल्फ़ जिगलर
गोल्डबर्ग vs डॉल्फ़ जिगलर

डॉल्फ़ जिगलर पिछले कुछ हफ़्तों से लगातार गोल्डबर्ग पर तंज कसते आ रहे हैं। उनका सामना समरस्लैम में द मिज़ के साथ होना था और इस मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग द मिज़ टीवी सैगमेंट के दौरान होना था। जब जिगलर ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया तो द मिज़ ने उन्हें साफ़ कर दिया कि वह अगले हफ्ते रॉ में शोऑफ का सामना करेंगे, लेकिन उससे पहले होने वाले समरस्लैम में उन्हें किसी और सुपरस्टार का सामना करना पड़ेगा।

Ad

मिज के द्वारा खुलासे के बाद गोल्डबर्ग ने एरीना में एंट्री की और उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद उन्होंने जिगलर को अपना अगला शिकार बताया। इस मैच के होने के कई कारण हैं, इस मैच में गोल्डबर्ग को जिगलर के खिलाफ लड़ने में काफी आसानी होगी और जिगलर ऐसे सुपरस्टार हैं जो कि गोल्डबर्ग को और भी हिंसक दिखा सकते हैं।

अब जबकि, इस मैच में गोल्डबर्ग हैं, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि उनके ज्यादातर मैच की तरह यह मैच भी काफी जल्दी समाप्त होगा।

youtube-cover
Ad

#2. ब्रे वायट को नया फिनिशर मिल गया है?

ब्रे वायट 'द फीन्ड'
ब्रे वायट 'द फीन्ड'

6 अगस्त को हुए रॉ में कर्ट एंगल, ब्रे वायट के नए शिकार बने। द फीन्ड का सुपरस्टार्स पर हमला करना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और ब्रे वायट के इस नए किरदार की खासियत यह है कि वह मास्क के बिना बेबीफेस की तरह बर्ताव करते हैं, लेकिन जब वह मास्क पहनकर फीन्ड बन जाते हैं तो हमें उनका डरावना पक्ष देखने को मिलता है।

Ad

ब्रे ने अपने पिछले शिकार मिक फोली को पस्त करने के लिए मैंडीबल क्लॉ का इस्तेमाल किया था और जो कि फोली का ही मूव है। ऐसा लग रहा है कि द फीन्ड आगे इसी मूव का इस्तेमाल करने वाले हैं। भले ही यह मूव साधारण लगता हो, लेकिन यह वायट के किरादर को नई दिशा देगा। यह नया मूव द फीन्ड को उनके पुराने छवि से बाहर निकालने में भी मदद करेगा।

#1. समोआ जो फेस बन रहे हैं

समोआ जो
समोआ जो

समोआ जो ने शो की शुरुआत अनाउंसर टेबल पर खड़े होकर की थी। उन्होंने घोषणा की कि जब तक रोमन रेंस आकर उन्हें निर्दोष नहीं साबित कर देते, तब तक वह शो को शुरू नहीं होने देंगे। माइकल कोल ने बताया कि हाल ही में कराये गए एक पोल में 80% फैंस का मानना है कि समोआ जो ने द बिग डॉग पर हमला किया था।

Ad

इस शो में आगे भी समोआ जो ने शो को बंद करने का प्रयास किया, जिसके बाद वह रोमन का सामना करने के लिए गए जो कि अभी अपने कार से उतरे ही थे। इससे पहले कि उन दोनों के बीच की जुबानी बहस हाथापाई में बदलती, इतने में एक कार आई और उसने रोमन को टक्कर मारने की कोशिश की। रोमन किसी तरह अपने कार के अंदर कूद कर खुद को काफी हद तक बचाने में सफल रहे।

इस हमले के बाद, द समोअन सबमिशन मशीन रोमन के पास जाकर उन्हें लेटे रहने को कहा और इसके साथ ही वह मेडिकल हेल्प और सिक्यूरिटी को भी बुलाने लगे। ऐसा लग रहा है कि वह जल्द ही फेस बन जाएंगे।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications