इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) का शो WWE मनी इन द बैंक (Money In The Bank) पीपीवी से पहले WWE का आखिरी शो रहा। हालांकि, फैंस ने उम्मीद की थी कि इस हफ्ते स्मैकडाउन का एक बेहतर शो देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। WWE स्मैकडाउन को फॉक्स नेटवर्क पर जाने के बाद से ही काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा है और स्टार पॉवर की कमी सबसे बड़ी वजह रही है जिसने इस शो को बुरी तरह प्रभावित किया है।
ये भी पढ़ें-WWE Money In The Bank से पहले फैंस ने ट्विटर पर बांधे SmackDown के तारीफों के पुल
इस महामारी के समय WWE के पास लिमिटेड स्टाफ और रोस्टर है। इस स्मैकडाउन के आखिरी एपिसोड के साथ ही मनी इन द बैंक पीपीवी के लिए बिल्ड-अप समाप्त हुआ और ऐसा लग रहा है कि इस पीपीवी को देखने में काफी मजा आने वाला है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई।
5.WWE ने रॉ सुपरस्टार के मनी इन द बैंक लैडर मैच के विजेता बनने के संकेत दिए
इस हफ्ते स्मैकडाउन के मेन इवेंट में किंग कॉर्बिन, शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो की टीम ने डेनियल ब्रायन, ड्रू गुलक और ओटिस का सामना किया। किंग कॉर्बिन की टीम मैच जीतने में कामयाब रही और मैच खत्म होने के बाद सुपरस्टार्स के बीच झड़प शुरू हो गई जहां कॉर्बिन लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस हासिल करना चाह रहे थे लेकिन डेनियल ब्रायन और ओटिस उन्हें ऐसा करने से रोक रहे थे।
आखिर में, कॉर्बिन ब्रीफकेस हासिल करने में सफल रहे जिससे यह बात साफ हो गई कि वह मनी इन द बैंक लैडर मैच के विजेता नहीं बनेंगे। हालांकि, ब्रायन के भी यब मैच जीतने की संभावना ज्यादा नहीं है और ऐसा लग रहा है कि WWE ने संकेत देने की कोशिश की है कि कोई रॉ सुपरस्टार इस मैच का विजेता बनेगा।