5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई

WWE Raw
WWE Raw

WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 के लिए अब रॉ (Raw) से कार्ड में 6 मुकाबलों को जगह मिली है। इस हफ्ते Raw की शुरुआत रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने की, जिसमें उन्होंने रिडल (Riddle) पर RKO लगाने का कारण बताया। इसी सैगमेंट में रिडल भी बाहर आए, जिन्हें एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने ओमोस (Omos) के साथ बाहर आकर चैलेंज किया।

शो में इसके अलावा स्टाइल्स, रिया रिप्ली (Rhea Ripley), ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre), डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest), मंसूर (Mansoor), रैंडी ऑर्टन (Randy Orton), कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) और शार्लेट-नाया जैक्स की जीत देखने को मिली। साथ ही एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss), जॉन मॉरिसन (John Morrison) और शार्लेट (Charlotte) के दिलचस्प सैगमेंट्स भी देखे गए।

Raw के मेन इवेंट में पहले WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और गोल्डबर्ग (Goldberg) ने एक-दूसरे पर तंज कसे, उसके बाद दोनों के बीच झड़प भी हुई। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं एक नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

आरकेब्रो बन सकते हैं नए WWE Raw टैग टीम चैंपियंस

पिछले हफ्ते Raw में रैंडी ऑर्टन ने अपने ही पार्टनर रिडल पर RKO लगाकर सभी को चौंका दिया था, जिससे ऐसा लगने लगा था कि ये टीम टूटने वाली है। वहीं इस हफ्ते ऑर्टन ने कहा कि उन्होंने रिडल के साथ जो भी किया, उसके बाद भी रिडल उनका साथ देते रहे। इससे द ऑरिजिनल ब्रो ने अपने लिए इज्जत कमाई है और इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया।

शो में एक तरफ रिडल को एजे स्टाइल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी, वहीं रैंडी ऑर्टन को ओमोस पर जीत तो मिली लेकिन डिसक्वालीफिकेशन से। Raw में इस हफ्ते स्टाइल्स और ओमोस को मजबूत दिखाने की कोशिश की गई, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि SummerSlam में उन्हें अपने टाइटल्स गंवाने पड़ सकते हैं। वहीं रिडल और ऑर्टन की टीम को मजबूती मिलना भी इस बात के संकेत दे रहा है कि जल्द ही वो नए Raw टैग टीम चैंपियंस बनने वाले हैं।

निकी A.S.H का पुश जल्द खत्म हो सकता है

Raw विमेंस चैंपियन बनने के बाद निकी A.S.H का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। चैंपियन बनने के बाद अक्सर सुपरस्टार्स को लगातार मैचों में जीत के लिए बुक किया जाता है, लेकिन निकी के साथ स्थिति उल्टी है। इससे पहले 26 जुलाई के Raw एपिसोड में शार्लेट ने चैंपियन को पिन के जरिए हराया था।

वहीं इस हफ्ते उनका सामना रिया रिप्ली से हुआ, जिसमें उन्हें एक बार फिर पिन होना पड़ा। इसी हफ्ते उनकी और रिप्ली की टीम को शार्लेट और नाया जैक्स की टीम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। निकी का लगातार हारना उनके चैंपियनशिप सफर के लिए बुरे संकेत हैं।

नाया जैक्स-शायना बैज़लर की टीम का अंत

नाया जैक्स और शायना बैज़लर पिछले एक साल से टैग टीम पार्टनर्स के रूप में WWE टीवी पर नजर आ रही थीं, लेकिन अब आखिरकार उनकी टीम का अंत हो चला है। बैज़लर पिछले कई हफ्तों से ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आई हैं, जो इशारा कर रहा है कि वापसी के बाद उन्हें सिंगल्स पुश दिया जा सकता है। वहीं इस हफ्ते नाया जैक्स द्वारा शार्लेट के साथ टीम बनाकर मैच लड़ना, इस बात की पुष्टि कर रहा है कि वो अब ऑफिशियल तौर पर बैज़लर से अलग हो गई हैं।

क्या बॉबी लैश्ले अपने टाइटल को डिफेंड करने में सफल होंगे?

Money in the Bank पीपीवी से अगले Raw एपिसोड में गोल्डबर्ग ने वापसी कर WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को चैलेंज किया था। लोगों को डर है कि WWE लैश्ले के साथ भी वो चीज ना करे जो द फीन्ड और केविन ओवेंस के साथ हो चुका है। इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में दोनों आमने-सामने आए।

WWE में पिछले कई दशकों से देखा जाता रहा है कि जब भी किसी बड़े इवेंट से पहले किसी सुपरस्टार को ताकतवर दिखाया जाता है, उसकी पीपीवी में हार की संभावनाएं ज्यादा होती हैं। अब Raw में गोल्डबर्ग को लैश्ले की तुलना में मजबूत दिखाया गया, जो SummerSlam में लैश्ले के सफल टाइटल डिफेंस के संकेत हैं।

क्या जिंदर महल को एकतरफा हार मिलने वाली है?

जिंदर महल ने इसी साल मई में वीर और शैंकी के साथ वापसी की थी। उनकी वापसी के तुरंत बाद लोग उनकी ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फ्यूड की मांग करने लगे थे। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि मैकइंटायर के खिलाफ फ्यूड के अधिकतर सैगमेंट्स में महल को कमजोर दिखाया गया है।

इस हफ्ते Raw में उम्मीद थी कि WWE महल को मजबूत दिखा सकती है, जिससे SummerSlam के मैच को दिलचस्प बनाया जा सके। लेकिन इस बार भी महल, वीर और शैंकी पर मैकइंटायर भारी पड़े हैं। स्टोरीलाइन का बिल्ड-अप एकतरफा रहा है, जो संकेत दे रहा है कि SummerSlam के मैच का परिणाम भी एकतरफा तरीके से स्कॉटिश सुपरस्टार के पक्ष में जा सकता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications