WWE रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) से ठीक अगले रॉ (Raw) एपिसोड की शुरुआत WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के सैगमेंट से हुई, जिसमें ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने दखल देकर उन्हें चुनौती दी।इसके अलावा Raw में एजे स्टाइल्स (AJ Styles), एंजल गार्जा (Angel Garza), कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston), टमिना-नटालिया, शेमस (Sheamus), असुका (Asuka) और डेमियन प्रीस्ट (Damien Priest) की बड़ी जीत भी देखी गई। इसके अलावा एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) और आरकेब्रो के दिलचस्प सैगमेंट्स भी देखे गए।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 17 मई 2021मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले ने ओपन चैलेंज रखा, जिसे कोफी ने स्वीकार किया, लेकिन MVP ने बाद में कहा कि ये एक नॉन-टाइटल मैच होगा। कोफी ने मैच में काफी प्रभावित किया और अंत में मैकइंटायर के दखल का फायदा उठाकर जीत अपने नाम की। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania Backlash में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले 5 सुपरस्टार्सWWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइनWhat's this about an OPEN CHALLENGE, @The305MVP? 🤔#WWERaw pic.twitter.com/l95sqRCU9G— WWE (@WWE) May 18, 2021Raw की शुरुआत WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के सैगमेंट से हुई, जिसमें उन्होंने ओपन चैलेंज रखने का भी ऐलान किया। उनके इस सैगमेंट में ड्रू मैकइंटायर का दखल भी देखा गया। वहीं मेन इवेंट में जब लैश्ले ने ओपन चैलेंज रखा, जिसे कोफी किंग्सटन ने स्वीकार किया। मगर बाद में द न्यू डे के मेंबर को पता चला कि इस मैच में टाइटल दांव पर नहीं लगा होगा।!!!!!!!@TrueKofi has just pinned the WWE Champion!#WWERaw pic.twitter.com/84Uzrr1pzM— WWE (@WWE) May 18, 2021अंत में ड्रू मैकइंटायर का दखल लैश्ले की हार का कारण बना। खास बात ये रही कि पिछले 4 महीनों में लैश्ले को पहली बार पिन के जरिए हार मिली है और ये पहला मौका रहा जब कोफी और लैश्ले किसी सिंगल्स मैच में आमने-सामने आए। अब सवाल है कि मैकइंटायर Hell in a Cell पीपीवी की WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल रहेंगे, वहीं क्या कोफी भी इसमें अहम भूमिका निभाने वाले हैं।ये भी पढ़ें: WWE Raw के बेहद खराब एपिसोड के बाद फैंस का फूटा गुस्साWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।