Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के सैगमेंट से हुई, जिसमें डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) का इंटरफेरेंस भी देखा गया। इस बीच दोनों सुपरस्टार्स का मैच भी हुआ, जिसमें बाहरी दखल के बावजूद रोड्स जीतने में सफल रहे।शो में कोफी किंग्सटन, ब्रॉन्सन रीड, बैकी लिंच, टॉमैसो चैम्पा, शिंस्के नाकामुरा के अलावा ड्रू मैकइंटायर ने भी अपना मैच जीता। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)क्या WWE Raw में Kevin Owens और Jey Uso की दुश्मनी को बिल्ड किया जाएगा? View this post on Instagram Instagram PostWWE Payback 2023 में कोडी रोड्स ने ऐलान किया था कि जे उसो, Raw रोस्टर का हिस्सा बनने जा रहे हैं। मगर द ब्लडलाइन के पूर्व मेंबर का रेड ब्रांड में अभी तक का सफर आसान नहीं रहा है। इस हफ्ते एक तरफ कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन, जे के साथ खड़े नज़र आए लेकिन इस बीच केविन ओवेंस उनसे खुश नहीं थे।इस हफ्ते ओवेंस ने कहा कि उन्होंने कई बार रोमन रेंस को चैलेंज किया, लेकिन अधिकांश मौकों पर जे उसो ही उनकी हार का कारण बने थे। ऐसा लगता है जैसे ओवेंस के अंदर बदले की भावना गहरी होती जा रही है। इसलिए संभव है कि जे उसो के कारण ओवेंस की सैमी ज़ेन से भी दूरियां बढ़ सकती हैं।#)नाया जैक्स डॉमिनेट करने वापस आई हैं? View this post on Instagram Instagram Postनाया जैक्स ने पिछले हफ्ते Raw में वापसी की थी, जहां उन्होंने राकेल रॉड्रिगेज़ और विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने चेल्सी ग्रीन और शेना बैज़लर को भी धराशाई किया था। रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड में खुलासा किया गया कि जैक्स के अटैक से रिप्ली ही नहीं बल्कि रॉड्रिगेज़ भी चोटिल हो गई हैं।वहीं इस हफ्ते विमेंस टैग टीम मैच लड़ा जा रहा था, जिसमें इंटरफेयर करते हुए जैक्स ने पहले पाइपर निवेन और उसके बाद ज़ोई स्टार्क पर हमला कर दिया था। जैक्स ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं कि उनसे कोई नहीं बच सकता और वो यहां विमेंस रोस्टर को डॉमिनेट करने वापस आई हैं।#)क्या WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में अहम भूमिका निभाएंगे रिकोशे? View this post on Instagram Instagram Postइस समय सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा की WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप स्टोरीलाइन बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। एक तरफ नाकामुरा, रॉलिंस के साथ माइंड गेम्स खेल रहे हैं। दूसरी ओर उन्होंने पूर्व आईसी चैंपियन रिकोशे से भी दुश्मनी मोल ले ली है।Raw में नाकामुरा vs रिकोशे मैच हुआ, जिसमें कांटेदार टक्कर देखने को मिली। मैच का अंत स्टील चेयर के इस्तेमाल के कारण DQ से आया। मैच के बाद भी जापानी रेसलर ने रिकोशे पर स्टील चेयर से अटैक किया, लेकिन तभी सैथ रॉलिंस बाहर आ गए।रिकोशे का नाकामुरा को कड़ी टक्कर देना दर्शा रहा था कि उन्हें मजबूत दिखाने की कोशिश की जा रही है। वहीं जापानी रेसलर से अटैक का बदला पूरा करने का एंगल भी उन्हें अगले कई हफ्तों तक मजबूत दिखा रहा होगा। स्थिति कहीं ना कहीं स्पष्ट होने लगी है कि रिकोशे, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में अहम भूमिका निभा सकते हैं।#)क्या जियोवानी विंची को द इम्पीरियम से बाहर निकाला जाएगा?गुंथर, लुडविग काइज़र और जियोवानी विंची की टीम, द इम्पीरियम अभी तक अपने अधिकांश दुश्मनों पर भारी पड़ती दिखाई दी है। मगर अब ऐसा लगता है जैसे विंची इस टीम की कमजोर कड़ी बनते जा रहे हैं। Raw में उन्हें दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हार झेलनी पड़ी, जिससे उनके साथी उनसे नाराज दिखाई दिए।शो में जियोवानी विंची को वन-ऑन-वन मैच में टॉमैसो चैम्पा के हाथों हार मिली। गुंथर भी इस मैच को बैकस्टेज देख रहे थे, जो विंची की हार से गुस्से में दिखाई दिए। वहीं रिंगसाइड पर मौजूद रहे लुडविग काइज़र के चेहरे पर भी कोई खुशी नहीं थी। इससे पहले विंची के कारण द इम्पीरियम को कोई नुकसान झेलना पड़े, उससे पहले ही उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।#)कोडी रोड्स के लिए कोई सिंगल्स फिउड तैयार नहीं है? View this post on Instagram Instagram Postये बात आपको चौंका सकती है कि कोडी रोड्स ने Raw के हालिया एपिसोड में करीब एक महीने बाद WWE टीवी पर कोई मैच लड़ा है। मौजूदा समय में उन्हें कुछ खास तरीके से बुक भी नहीं किया जा रहा है, जिससे ऐसा लगता है जैसे कंपनी के पास उनके लिए कोई बड़े प्लान नहीं है।उन्हें द जजमेंट डे, खासतौर पर डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ एंगल में शामिल होते देखा गया है। वो इसके अलावा जे उसो के Raw में रिटर्न से भी सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। ऐसा लगता है जैसे उनका इस्तेमाल केवल दूसरे सुपरस्टार्स को हाइप करने के लिए किया जा रहा है और WWE के पास उनके लिए कोई सिंगल्स फिउड है ही नहीं।