WWE में आखिरकार दिग्गज पहली बार बनेगा वर्ल्ड चैंपियन? रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

..
सैथ रॉलिंस हैं मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन
सैथ रॉलिंस हैं मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन

Shinsuke Nakamura: WWE WrestleMania 38 में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप को यूनिफ़ाई कर दिया था। रोमन के ड्राफ्ट 2023 में स्मैकडाउन (SmackDown) में बने रहने के बाद नई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को Raw ब्रांड में शामिल किया गया था, जिसे सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) में जीता था। हाल ही में आई रिपोर्ट में वर्ल्ड चैंपियनशिप को लेकर बात की गई है।

सैथ रॉलिंस की इस समय दुश्मनी पूर्व Royal Rumble विनर शिंस्के नाकामुरा के साथ चल रही है। इस साल की शुरुआत में नाकामुरा ड्राफ्ट के जरिए Raw ब्रांड में आ गए थे। ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद उनकी बुकिंग काफी अच्छी देखने मिली है। फिलहाल शिंस्के और रॉलिंस की दुश्मनी खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है।

शिंस्के नाकामुरा अभी भी सैथ रॉलिंस को अपना निशाना बना रहे हैं। Xero News ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी के अंदर कुछ लोग चाहते है कि नाकामुरा, द विजिनरी को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। रिपोर्ट के अनुसार,

"कुछ लोग जो कंपनी के अंदर हैं, वो चाहते हैं कि शिंस्के नाकामुरा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस को मात दें। वहीं, कई लोग अभी के लिए सैथ को चैंपियन के रूप में ही देखना चाहते हैं।"
youtube-cover

WWE Payback 2023 के मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हुई थी डिफेंड

WWE Night of Champions में नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद सैथ रॉलिंस ने अपने टाइटल को लाइव इवेंट्स वीकली शोज़ और प्रीमियम लाइव इवेंट में बहुत बार डिफेंड किया है। हाल ही में उन्होंने चैंपियन के रूप में 100 दिन के आंकड़े को पार किया था। Payback 2023 के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त मुकाबला हुआ था, जहां विजिनरी ने बाजी मारी थी।

फिलहाल ऐसा लग रहा है कि दोनों स्टार्स के बीच अभी दुश्मनी खत्म नहीं हुई है। कंपनी का अगला PLE FastLane है। इसी इवेंट में संभवतः दोनों स्टार्स के बीच फिर से रीमैच देखने मिल सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिग्गज नाकामुरा अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब होते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications