WWE Raw: 5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

subtly raw wwe_
WWE ने Raw के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

Raw: WWE Raw के हालिया एपिसोड की शुरुआत सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने की, जहां उन्होंने सैमी ज़ेन (Sami Zayn) का धन्यवाद किया और उनके सामने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का ऑफर भी रखा। इस बीच आईसी चैंपियनशिप मैच पाने के लिए नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में 4 सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे का बुरा हाल किया।

शो में द जजमेंट डे, शिंस्के नाकामुरा, द मिज़ ,द क्रीड ब्रदर्स और ज़ोई स्टार्क की बड़ी जीत देखने को मिली। वहीं मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस ने चैंपियनशिप को डिफेंड किया, जिसके बाद रिंग में जबरदस्त ब्रॉल देखा गया। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE Raw में आईसी चैंपियनशिप स्टोरीलाइन ले सकती है दिलचस्प मोड़?

Raw में इस हफ्ते मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर के अगले चैलेंजर का पता लगाने के लिए नंबर-1 कंटेंडर फैटल-4-वे मैच लड़ा गया। मैच में आईवार, ब्रॉन्सन रीड और रिकोशे को हराकर द मिज़ ने गुंथर के खिलाफ टाइटल शॉट हासिल कर लिया है और उनके इस मैच को Survivor Series 2023 के लिए भी ऑफिशियल किया जा चुका है।

आपको याद दिला दें कि मैच के अंतिम क्षणों में आईवार ने रिकोशे और मिज़ ने रीड को पिन करने का प्रयास किया था, लेकिन रीड 3-काउंट से पहले किकआउट नहीं कर पाए थे। इसके बावजूद मिज़ को विजेता घोषित किया गया, वहीं आईवार ने दावा किया कि जीत उन्हें मिलनी चाहिए थी, इसलिए मुकाबले के बाद उन्होंने द मिज़ पर खतरनाक तरीके से अटैक कर दिया था। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे Survivor Series 2023 की आईसी चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में आईवार की भूमिका भी अहम रहने वाली है।

#)WWE Survivor Series में एक बार फिर मचेगा बवाल?

Survivor Series में पिछले साल वॉर गेम्स मैचों ने फैंस का दिल जीत लिया था और 2023 के लिए भी एक धमाकेदार वॉर गेम्स मैच का ऐलान कर दिया गया है। Raw के मेन इवेंट में सैमी ज़ेन ने सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाए। वहीं मैच के बाद द जजमेंट डे ने आकर रॉलिंस और ज़ेन को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया, तभी जे उसो और कोडी रोड्स भी बाहर आ गए।

रिंग में जबरदस्त बवाल मच रहा था, इसलिए रेड ब्रांड के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स को बाहर आना पड़ा। स्थिति को बेकाबू होता देख पीयर्स ने ऐलान किया कि वो Survivor Series के लिए वॉर गेम्स मैच बुक कर रहे हैं। इस वॉर गेम्स मैच का बिल्ड-अप कई हफ्तों से चला आ रहा है और आगे भी अच्छी बुकिंग जारी रही तो जरूर ये मुकाबला Survivor Series 2023 में धमाल मचा रहा होगा।

#)WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर के किरदार में जल्द होने वाला है बड़ा बदलाव?

WWE Crown Jewel 2023 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हारने के बाद ड्रू मैकइंटायर को बैकस्टेज निराश बैठे हुए देखा गया था। वहां रिया रिप्ली का आना मैकइंटायर के द जजमेंट डे में आने के संकेत दे रहा था। दूसरी ओर इस हफ्ते Raw में भी मैकइंटायर के किरदार में बदलाव होने के संकेत दिए गए हैं।

बैकस्टेज दिखाया गया कि ड्रू मैकइंटायर गाड़ी में बैठकर आए, जहां उनसे पूछा गया कि वो Crown Jewel की हार पर क्या कहना चाहेंगे। उनका बिना कुछ जवाब दिए वहां से चले जाना संकेत दे रहा है कि मैकइंटायर निराश हैं और फिलहाल किसी से कोई मतलब नहीं रखना चाहते। ये बातें संकेत दे रही हैं कि मैकइंटायर एक डार्क कैरेक्टर में ढलते जा रहे हैं।

#)क्या WWE, WrestleMania 40 के लिए जानबूझकर बैकी लिंच को रिया रिप्ली से दूर रख रही है?

Raw में इस हफ्ते विमेंस सुपरस्टार्स के बीच बैटल रॉयल हुआ, जिसकी विजेता को Survivor Series 2023 में रिया रिप्ली के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था। इस मैच में बैकी लिंच और ज़ाया ली भी शामिल थीं, लेकिन मैच से पहले ही ली ने बैकी पर खतरनाक तरीके से हमला कर दिया था।

बैकी हमले के कारण मैच में परफॉर्म नहीं कर पाईं, दूसरी ओर ली को मुकाबले से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में सवाल उठते हैं कि बैकी और रिप्ली काफी समय से रेड ब्रांड में एकसाथ काम कर रही हैं, लेकिन अभी तक उनका आमना-सामना नहीं हुआ है। इस हफ्ते भी बैकी के हाथों से चैंपियनशिप मैच हासिल करने का मौका छीन लिया गया था। क्या ऐसा कहना सही होगा कि कंपनी इस आइकॉनिक मैच को WrestleMania 40 के लिए बचाकर रखना चाहती है।

#)WWE में शिंस्के नाकामुरा और अल्फा अकादमी की दुश्मनी?

Raw में इस हफ्ते शिंस्के नाकामुरा का अकीरा टोज़ावा के साथ सिंगल्स मैच हुआ। टोज़ावा को इस समय अल्फा अकादमी का साथ मिल रहा है, इसलिए मैच के दौरान चैड गेबल और ओटिस भी रिंगसाइड पर मौजूद रहे। नाकामुरा ने कुछ देर बाद ही टोज़ावा को पिन करते हुए अपनी जीत सुनिश्चित की थी।

मैच के बाद नाकामुरा ने टोज़ावा को डराने की कोशिश की, लेकिन तभी ओटिस रिंग में आ गए। रिंग में किसी लड़ाई में पड़ने से पहले ही जापानी रेसलर वहां से चले गए। अगले हफ्ते के लिए नाकामुरा vs ओटिस मैच बुक कर दिया गया है और फिलहाल ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे आने वाले हफ्तों में अल्फा अकादमी के मेंबर्स और नाकामुरा की स्टोरीलाइन दिलचस्प बनने वाली है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now