WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते की शुरुआत WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के सैगमेंट से हुई, जिसमें जिमी उसो (Jimmy Uso) ने जे उसो (Jey Uso) के साथ टीम बनाकर दोबारा टैग टीम चैंपियन बनने की बात कही। वहीं जे उसो ने भी कहा कि वो रोमन के लिए हमेशा वफादार रहेंगे।SmackDown में द उसोज़, WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस नटालिया (Natalya) और टमीना (Tamina), बियांका ब्लेयर (Bianca Belair), केविन ओवेंस (Kevin Owens) और शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) की बड़ी जीत भी देखी गई। इसके अलावा शो में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और द उसोज़ के दिलचस्प सैगमेंट्स भी देखने को मिले।ये भी पढ़ें: WWE Summerslam 2021 के लिए रोमन रेंस के बड़े मैच का ऐलानवहीं मेन इवेंट में डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो ने द डर्टी डॉग्स (डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड) को हराकर SmackDown टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड किया। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी चीजों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, रिजल्ट्स और हाइलाइट्स: 28 मई, 2021WWE में द उसोज़ किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं?DOWN SINCE!The @WWEUsos take down The #StreetProfits on #SmackDown! @MontezFordWWE @AngeloDawkins pic.twitter.com/JCIYuubdS2— WWE (@WWE) May 29, 2021SmackDown में एक साल से भी ज्यादा समय के बाद द उसोज़ को एकसाथ रिंग में परफॉर्म करते देखा गया। असल में पिछले हफ्ते जिमी उसो ने अपने भाई से पूछे बिना ही द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ मैच की मांग कर दी थी, जिससे ट्राइबल चीफ बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए। इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद जिमी ने एडम पीयर्स के सामने एक और मांग रखी।Wait... WHAT HAPPENED to @reymysterio?!?!#SmackDown @DomMysterio35 pic.twitter.com/dHo8Mg9ifh— WWE (@WWE) May 29, 2021इस बार उन्होंने SmackDown टैग टीम चैंपियंस के खिलाफ टाइटल शॉट मांगा। रेंस को ये बात पसंद नहीं आई, जिन्होंने जे उसो से कहा कि अगर जिमी ऐसे ही करते रहे तो लोग दोबारा उनका मजाक बनाने लगेंगे। रोमन रेंस की स्थिति से हटकर देखा जाए तो मौजूदा स्थिति दर्शा रही है कि जल्द ही SmackDown टैग टीम टाइटल चेंज देखने को मिल सकता है। अगले हफ्ते देखना दिलचस्प होगा कि द उसोज़ नए टैग टीम चैंपियंस बन पाते हैं या अपने ट्राइबल चीफ के प्रति वफादारी निभाते हुए जे उसो अपनी ही टीम की हार का कारण बनेंगे।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: 28 मई, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!