इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन(SmackDown) की शुरुआत डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) के सैगमेंट से हुई। SmackDown में ब्रायन ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में Royal Rumble मैच जीतने के अलावा सबकुछ हासिल किया है। इस जीत से वो Wrestlemania 37 के मेन इवेंट का हिस्सा बन पाएंगे।
इस बीच ब्रायन की एजे स्टाइल्स(AJ Styles) के साथ दुश्मनी के संकेत भी मिले। शो में बियांका ब्लेयर और किंग कॉर्बिन की बड़ी जीत के अलावा रोमन रेंस(Roman Reigns) और केविन ओवेंस(Kevin Owens) के बीच इंटरव्यू सैगमेंट भी देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: 29 जनवरी 2021
वहीं मेन इवेंट में बेबीफेस सुपरस्टार्स की टीम को जीत मिली, जिसमें डेनियल ब्रायन, शिंस्के नाकामुरा(Shinsuke Nakamura), बिग ई(Big e) और ओटिस(Otis) शामिल रहे। अब Royal Rumble 2021 का बिल्ड-अप समाप्त हो चुका है, इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों से आपको अवगत कराएंगे जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown के बेहद खराब एपिसोड के बाद फैंस हुए नाराज
SmackDown में शिंस्के नाकामुरा की स्थिति
SmackDown में अभी शिंस्के नाकामुरा की स्थिति के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। कुछ हफ्ते पहले गौंटलेट मैच में उनके शानदार प्रदर्शन को देख ऐसा प्रतीत होने लगा था कि WWE उन्हें बड़ा पुश देने वाली है। बड़ा पुश तो नहीं लेकिन अभी तक उनका बेबीफेस टर्न जरूर देखने को मिला है।
सिजेरो के साथ उनकी टीम भी अब खत्म हो चुकी है, क्योंकि SmackDown में दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे की विपक्षी टीम में मौजूद रहे। इस बीच नाकामुरा के पूर्व पार्टनर सैमी जेन भी उन्हें दोबारा टीम बनाने का ऑफर दे चुके हैं, जिसे जापानी सुपरस्टार ने नकार दिया।
इस बात में कोई संदेह नहीं कि नाकामुरा अब एक बेबीफेस सुपरस्टार बन चुके हैं, लेकिन अभी तक ये भी तय नहीं हो पाया है कि उनकी स्टोरीलाइन किस सुपरस्टार के खिलाफ शुरू होगी। वहीं ये भी तय है कि Wrestlemania 37 के बिल्ड-अप में उन्हें खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन ने नए लुक में वापसी कर WWE में मचाया तहलका
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
बियांका ब्लेयर की SmackDown में जीत का क्या अर्थ
WWE Draft 2020 में SmackDown में आने के बाद बियांका ब्लेयर की बेली के खिलाफ स्टोरीलाइन को फैंस ने खूब सराहा है। Royal Rumble 2021 पीपीवी से पूर्व उन्हें अच्छा मोमेंटम प्राप्त है, इसलिए उन्हें विमेंस Royal Rumble मैच में जीत के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है।
इस हफ्ते ब्लेयर और बेली के बीच जबरदस्त मुकाबला लड़ा गया, जिसमें उन्होंने कड़े संघर्ष के बाद जीत दर्ज की है। अगले पीपीवी से पहले उन्हें ताकतवर दिखाया जाना दर्शाता है कि Royal Rumble मैच में वो कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम करने वाली हैं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन की SmackDown में वापसी
ब्रॉन स्ट्रोमैन वैसे तो Raw रोस्टर का हिस्सा हैं लेकिन TLC 2020 में लगी चोट के बाद इस हफ्ते SmackDown में उनकी वापसी देखने को मिली। एडम पीयर्स ने उन्हें Raw से सस्पेंड कर दिया था, इसलिए ब्लू ब्रांड में उनकी वापसी कोई चौंकाने वाली बात नहीं।
आने वाले हफ्तों में स्ट्रोमैन एक SmackDown सुपरस्टार बनें या ना, लेकिन Royal Rumble मैच में उनकी एंट्री तय है। एक ऐसा मैच जिसमें उनकी जीत की संभावनाएं ना के बराबर नजर आ रही हैं।
डॉमिनिक धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं
मिस्टीरियो फैमिली को SmackDown में आने के बाद कोई खास स्टोरीलाइन नहीं मिल पाई है। इस हफ्ते डॉमिनिक का सामना एक बार फिर किंग कॉर्बिन से हुआ और दोनों की स्टोरीलाइन ने नया मोड़ भी लिया है। मैच के शुरू होने से पहले ही डॉमिनिक ने कॉर्बिन पर अटैक कर दिया था।
डॉमिनिक को चाहे एक और हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन अच्छी बात है कि अब वो अपने पिता रे मिस्टीरियो की मदद के बिना आगे बढ़ रहे हैं। अभी उनकी उम्र केवल 24 साल है, उन्हें ज्यादा मैचों का हिस्सा बनकर ज्यादा अनुभव प्राप्त होगा जो भविष्य में उन्हे बड़ा सुपरस्टार बनने में मदद करेगा।
रोमन रेंस और केविन ओवेंस का फेस-ऑफ
WWE ने SmackDown में Royal Rumble 2021 के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से पहले रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच एक इंटरव्यू सैगमेंट कराया। दुर्भाग्यवश ये आयडिया ज्यादा फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र नहीं बन पाया।
दोनों SmackDown के मुख्य सुपरस्टार्स हैं, इसलिए इस सैगमेंट के अच्छे ना होने के बाद फैंस को Royal Rumble 2021 में एक धमाकेदार यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखे जाने की उम्मीद होगी। ये भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये स्टोरीलाइन इस पीपीवी के बाद भी जारी रहती है या नहीं।