SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत एक टैग टीम मैच से हुई, जिसमें एक मौजूदा चैंपियन की टीम को बड़ी हार झेलनी पड़ी है। इस बीच जिमी उसो (Jimmy Uso) को एक बार फिर द ब्लडलाइन (The Bloodline) में वापस आने की कोशिश करते देखा गया।
शो में एलए नाइट, द जजमेंट डे और मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स ने भी बड़ी जीत दर्ज करने में सफलता पाई। वहीं कई सैगमेंट्स ने भी फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
#)WWE SmackDown में 2 जापानी रेसलर्स की चैंपियनशिप फिउड मचाएगी धमाल?
आपको याद दिला दें कि SummerSlam 2023 में ओस्का अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप बेल्ट हार गई थीं। उस समय बियांका ब्लेयर चैंपियन बनीं, लेकिन इयो स्काई ने Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की थी। ये चैंपियनशिप अब भी स्काई के पास है, लेकिन ओस्का अपने टाइटल को दोबारा जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
SmackDown में इस हफ्ते ओस्का ने इयो स्काई को कन्फ्रंट करते हुए और उनकी बेल्ट को अपने हाथों में लेकर स्पष्ट रूप से दर्शा दिया है कि वो इस चैंपियनशिप को दोबारा जीतना चाहती हैं। चूंकि ये दोनों जापानी रेसलर्स अभी तक किसी सिंगल्स मैच में आमने-सामने नहीं आई हैं और उनके कैरेक्टर बिल्ड-अप को देखते हुए उनकी फिउड धमाकेदार रह सकती है।
#)द जजमेंट डे अब दोनों ब्रांड्स में आएंगे नज़र?
Payback 2023 में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन की टीम को हराकर द जजमेंट डे के मेंबर्स, फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट नए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बने थे। SmackDown के हालिया एपिसोड में द जजमेंट डे ने प्रोमो कट किया, जिसके दौरान क्राउड ने खासतौर पर डॉमिनिक मिस्टीरियो को जोरदार तरीके से बू किया था। वहीं बैलर और प्रीस्ट ने इस हफ्ते द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के मेंबर्स, बुच और रिज हॉलैंड पर जीत हासिल की।
मगर उन्हें इस हफ्ते Raw में भी देखा गया था, जहां बैलर और प्रीस्ट अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीत को सेलिब्रेट करने बाहर आए थे। इस टीम का इस हफ्ते दोनों वीकली शोज़ में नज़र आना दर्शा रहा है कि वो अब निरंतर दोनों ब्रांड्स में आकर परफॉर्म करने वाले हैं।
#)क्या एजे स्टाइल्स होंगे रोमन रेंस के अगले चैलेंजर?
SmackDown में पिछले हफ्ते जिमी उसो ने मिचीन के साथ बुरा बर्ताव किया था, जिसके कारण एजे स्टाइल्स ने उन्हें सबक सिखाने का दावा किया था। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में दोनों का सिंगल्स मैच हुआ। मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, लेकिन अंत में जिमी को हार झेलनी पड़ी।
मैच के बाद फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट ने स्टाइल्स को रिंग के अंदर धकेला, जिसके बाद सोलो सिकोआ ने द फिनॉमिनल वन पर समोअन स्पाइक लगा दिया। अगर गौर किया जाए तो स्टाइल्स का द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन में दखल बढ़ता जा रहा है। इसलिए इस बात को नजरंदाज नहीं किया जा सकता कि WWE उन्हें रोमन रेंस का अगला चैलेंजर बनाने की कोशिश कर रही है।
#)WWE में जरूर होगा जॉन सीना vs ग्रेसन वॉलर मैच?
आपको याद दिला दें कि Money in the Bank 2023 में जॉन सीना और ग्रेसन वॉलर का प्रोमो बैटल काफी शानदार रहा था, जिसके बाद उन्हें दोबारा आमने-सामने देखे जाने की मांग उठने लगी थी। अब इस हफ्ते SmackDown में ऐलान किया गया है कि ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में जॉन सीना, ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो में गेस्ट बनकर आएंगे।
कुछ समय पहले WWE द्वारा की गई घोषणा के अनुसार अभी जॉन के कई अपीयरेंस बाकी हैं। इसलिए अगर अगले हफ्ते उनके वॉलर के साथ मैच की नींव रखी जाती है तो संभव ही फैंस जल्द दोनों रेसलर्स को रिंग में एक-दूसरे से लड़ते हुए देख पाएंगे।
#)द जजमेंट डे का दुश्मन बनेगा बॉबी लैश्ले का फैक्शन?
बॉबी लैश्ले और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के फैक्शन ने पिछले कुछ हफ्तों में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। एक तरफ लैश्ले का मैनेजर रोल लोगों के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बन रहा है, वहीं एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड रिंग में अपने प्रतिद्वंदियों को डॉमिनेट कर रहे हैं।
इस हफ्ते फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट की टैग टीम मैच में द ब्रॉलिंग ब्रूट्स पर जीत के बाद लैश्ले और उनके साथी बाहर आए। इस बीच पूर्व WWE चैंपियन ने कहा कि द ब्लडलाइन अब खत्म होता जा रहा है। ऐसी स्थिति में द जजमेंट डे नहीं बल्कि उनका फैक्शन अपना वर्चस्व कायम करेगा। इस सैगमेंट को देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे द स्ट्रीट प्रॉफिट्स जल्द ही अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस को चैलेंज कर सकते हैं।