WWE रेसलमेनिया (Wrestlemania) 37 से पूर्व आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड से फैंस को काफी उम्मीदें थी और SmackDown का ये एपिसोड काफी हद तक फैंस की उम्मीदों पर खरा भी उतरा है। शो की शुरुआत डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के सैगमेंट से हुई, जहां उन्होंने अपने करियर को लेकर कई बातें बताई।इस बीच डर्टी डॉग्स ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स, अल्फा एकेडमी और द मिस्टीरियोज़ के खिलाफ जीत दर्ज कर SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया। इसके अलावा शो में टमिना (Tamina) ने जीत दर्ज की, आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल में जे उसो (Jey Uso) को जीत मिली, इनके अलावा भी शो में कई दिलचस्प सैगमेंट्स देखने को मिले।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, 9 अप्रैल 2021: शो की अच्छी और बुरी बातेंमेन इवेंट में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने Wrestlemania 37 में अपने दुश्मनों पर तंज़ कसे और शो में अपने टाइटल को रिटेन करने के बारे में भी कहा। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 9 अप्रैल 2021SmackDown में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का बिल्ड-अप हिस्सों में किया गया"You have NO IDEA the pain that I have gone through to get this back!!"#SmackDown #WrestleMania @EdgeRatedR pic.twitter.com/0RUUR6DuD5— WWE (@WWE) April 10, 2021WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का बिल्ड-अप शुरू से लेकर बेहतरीन ही रहा है, वहीं इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस, ऐज और डेनियल ब्रायन ने एक-दूसरे को कन्फ्रंट तो नहीं किया, लेकिन इस मैच को SmackDown में कई हिस्सों में हाइप किया गया। शुरुआत डेनियल ब्रायन ने की, जहां उन्होंने अपने दुश्मनों को चुनौती दी।“I think at #WrestleMania, it needs to be @WWERomanReigns vs. @EdgeRatedR...singles match.” - @SonyaDevilleWWE to @ScrapDaddyAP #SmackDown pic.twitter.com/bJuQgR0I1t— WWE India (@WWEIndia) April 10, 2021उसके बाद WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज ने भी अपने हील अंदाज में Wrestlemania 37 के अपने विरोधियों को ललकारा, वहीं शो का अंत रोमन रेंस के प्रोमो से हुआ। उनका प्रोमो अच्छा रहा, लेकिन WWE को कम से कम 2 सुपरस्टार्स का कन्फ्रंटेशन जरूर करवाना चाहिए था। मगर अंत में इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि तीनों के प्रोमो शानदार रहे।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: 9 अप्रैल 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।