साल 2020 WWE के लिए काफी बेहतर रहा है। WWE ने 2020 की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की थी। इसके बाद फैंस के एरिना में आने पर बैन लग गया। इसके बाद भी WWE ने अपने शोज़ की बिना फैंस के जारी रखा। कुछ समय बाद WWE थंडरडोम को लेकर आया। रेसलिंग और प्रोडक्ट के हिसाब से देखा जाए तो जरूर सुधार देखने को मिला है।
साल 2020 में WWE में कई बदलाव भी आए हैं। इसके अलावा रेसलिंग स्टाइल और मैचों की क्वालिटी में बड़ा सुधार देखने को मिला है। WWE के लिए साल में बुरा समय भी आया था जहां उन्हें मजबूरन 50 से ज्यादा रेसलर्स को रिलीज करना पड़ा। WWE ने इस साल कई सारी चीज़ें और बदलाव साफ तौर पर दिखाए हैं।
ये भी पढ़ें- 5 सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में WWE को कंपनी से नहीं निकालना चाहिए था
इस दौरान साल 2020 में कुछ ऐसी बातें भी रही हैं जिनके WWE ने संकेत दिए हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने 2020 के दौरान इशारों-इशारों में बताई।
5- WWE द्वारा सिनेमेटिक मैचों को ट्राय करना
WWE में 2020 से पहले काफी कम सिनेमेटिक मैच हुए थे। खैर, 2020 में ज्यादा समय फैंस मौजूद नहीं थे और ऐसे में फैंस की रूचि खत्म होते जा रही थी। ऐसे में WWE ने सिनेमेटिक मैचों को ट्राय किया। इस साल द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स का बोनयार्ड मैच शानदार रहा। इसके अलावा रेसलमेनिया में जॉन सीना और द फीन्ड ने भी जबरदस्त मैच दिया था।
इस साल का मनी इन द बैंक लैडर मैच का आयोजन भी सिनेमेटिक अंदाज में हुआ। ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन की स्वैम्प फाइट देखने को मिली थी। हाल ही में रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड भी फायरफ्लाई इंफर्नो मैच में नजर आए थे। देखा जाए तो कंपनी ने 2020 में कुछ अलग करने की कोशिश की है। WWE ने संकेत देकर जरूर बताया है कि इस तरह के मैचों में भी उन्हें सफलता मिल सकती हैं।
ये भी पढ़ें- WWE Year Ender: 5 मैच जो WWE को 2020 में बिल्कुल नहीं कराने चाहिए थे