साल 2020 WWE के लिए धमाकेदार नहीं रहा है। इसके बावजूद कंपनी ने काफी अच्छा काम किया है। WWE के लिए काफी मुश्किलें आई थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बेहतर काम किया। साथ ही 2020 को 2019 से बेहतर बनाया। लॉकडाउन के बाद भी WWE ने अपने शोज़ को जारी रखा और फैंस का मनोरंजन किया।साल 2020 में कई सारे जबरदस्त मैच देखने को मिले। WWE ने मुख्य रूप से अपने मैचों की क्वालिटी में बड़ा सुधार किया है। पिछले कुछ सालों से रेसलिंग पर उतना ध्यान नहीं दिया जा रहा था लेकिन इस साल काफी सुधार किया गया है। इसके चलते अच्छे मैचों की इस साल कोई कमी नहीं है। इसके बावजूद कुछ मैचों ने काफी ज्यादा निराश भी किया है।10th may 😍 Money in the Bank Braun Strowman vs Bray Wyatt for the universal championship 🔥 pic.twitter.com/ecdsJg1mzA— TristanWWE (@Tristan0908) May 2, 2020ये भी पढ़ें;- 5 बड़े सुपरस्टार्स जो 2021 में WWE चैंपियन बनते हुए नजर आ सकते हैं 2020 में कुछ ऐसे भी मैच रहे हैं जिन्होंने फैंस की बुरी तरह निराश किया है। इसलिए हम साल 2020 के 5 सबसे खराब मैचों के बारे में जिन्हें WWE को बिल्कुल भी बुक नहीं करना चाहिए था।5- ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रे वायट (WWE मनी इन द बैंक)#MoneyInTheBank2020 2020 WWE Money in the Bank results-Universal Championship -- Braun Strowman (c) vs. Bray WyattStrowman def. Wyatt via pinfall to retain the title pic.twitter.com/6oJlNyNWLV— WRESTLING FACTOR 🤼‍♂️🤼 🤼‍ (@wres_factor) May 11, 2020रेसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन के सामने अपने पुराने साथी ब्रे वायट के रूप में बड़ी चुनौती थी। फायरफ्लाई फन हाउस वाले ब्रे वायट का सामना इस साल मनी इन द बैंक पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन से हुआ था। दोनों ही सुपरस्टार्स से अच्छे मैच की उम्मीद थी।दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जानते थे। इसके चलते लग रहा था कि बेहतर मैच देखने को मिलेगा। ऐसा कुछ नहीं हुआ। दोनों का मैच काफी धीमा था और ज्यादा मूव्स का उपयोग भी नहीं हुआ। मैच सिर्फ 10 मिनट चला। ये मुकाबला इतना खराब था कि इसे डेव मैल्टजर ने 0 स्टार्स दिए।ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2021 में यूनिवर्सल चैंपियन बनते हुए नजर आ सकते हैं