WWE रॉ(RAW) के हालिया एपिसोड में गिलबर्ग(Gillberg) ने चौंकाने वाली वापसी की थी। साल 2017 में हुए 'Festival of Friendship' सैगमेंट के बाद गिलबर्ग पहली बार WWE पर नजर आए। फैंस उस सैगमेंट में गोल्डबर्ग की वापसी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उन्हें दिग्गज सुपरस्टार का हमशक्ल देखने को मिला।गिलबर्ग प्रो रेसलिंग से जुड़ा कोई नया नाम नहीं है, उन्होंने साल 1990 में अपना डेब्यू किया था। अधिकतर फैंस उनके कॉमेडी कैरेक्टर से अच्छी तरह वाकिफ नहीं हैं। 90 के दशक में उन्हें अक्सर उस समय रही WWE की विरोधी कंपनी WCW का मज़ाक उड़ाते देखा जाता था।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में साथ काम कर रहे हैंउस समय ये कॉमेडी कैरेक्टर ही WWE के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा था और अब भी उन्हें कॉमेडी सैगमेंट्स में ही शामिल होते देखा जाता है। इस आर्टिकल में हम गिलबर्ग के जीवन से जुड़ी 5 ऐसी बातें आपको बताने वाले हैं, जिनके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 50 की उम्र के बाद भी चैंपियन बनेपूर्व WWE स्टार जेम्स एलस्वर्थ के करीबी हैं@mewingwang @GrimsToyShow had no idea is gillberg James Ellsworth dad I see it a bit https://t.co/9gkHYAnnuE— Jeremy (@JeremyDantz21) June 22, 2020साल 2016-2017 के दौर में जब जेम्स एलस्वर्थ को WWE में लोकप्रियता मिलनी शुरू हुई तो उनका नाम गिलबर्ग से जोड़ा जाने लगा। उनके शारीरिक हाव-भाव और लुक्स गिलबर्ग से काफी मेल खाते थे, लेकिन इस बात से सभी अंजान थे कि ये दोनों काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं।अगस्त 2020 में SK Wrestling को दिए इंटरव्यू में गिलबर्ग ने कहा था कि वो एलस्वर्थ को उनके जन्म से ही जानते हैं। वो यहां तक कि एलस्वर्थ के स्कूल में चौकीदारी की नौकरी भी किया करते थे, तभी से दोनों एक-दूसरे के करीब रहे हैं और एक-दूसरे का बहुत सम्मान भी करते हैं।I still Want A Gillberg Vs James Ellsworth #WrestleMania Match. @WWE https://t.co/9gCfigUNan— RatedPhenomStyles (@RPhenomStylesV2) December 24, 2017गिलबर्ग वैसे तो अपने इन रिंग करियर को अलविदा कह चुके हैं लेकिन वो ये भी कहते आए हैं कि पार्ट-टाइम अपीयरेन्स करने में उन्हें कि दिक्कत नहीं है। कुछ ऐसा ही उन्होंने RAW के हालिया एपिसोड में किया था।ये भी पढ़ें: WWE में IPL की तर्ज पर नीलामी होने पर सबसे महंगे बिकेंगे ये 14 सुपरस्टार्सWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।