जैसे ही पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रोडी ली (ल्यूक हार्पर) के निधन की खबर सामने आई, पूरा प्रो रेसलिंग यूनिवर्स शोक में डूब चला। उन्हें लॉकर रूम में साथी रेसलर्स द्वारा बहुत पसंद किया जाता था।पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के निधन पर दुनिया भर के लोगों ने शोक प्रकट किया है, जिनमें बड़े और नामी प्रो रेसलर्स भी शामिल हैं। वायट फैमिली के पूर्व मेंबर पिछले कुछ समय से AEW में काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान अपने 8 साल के WWE सफर के कारण मिली। View this post on Instagram A post shared by Windham Rotunda (@thewindhamrotunda)उन्हें इंडिपेंडेंट सर्किट पर भी बहुत पहचान मिली और उन्होंने साल 2019 में खुद को WWE से रिलीज़ किए जाने की मांग की थी और आगे चलकर AEW में जाने के बाद ब्रोडी ली नाम अपनाया।इस आर्टिकल में हम ली की याद में ऐसी 5 बात आपको बताने वाले हैं जो शायद आपने कभी नहीं सुनी होंगी।ये भी पढ़ें: 4 चौंकाने वाली चीजें जो रोमन रेंस के साथ साल 2020 में हुईब्रोडी ली के बेटे हाल ही में AEW वर्ल्ड चैंपियन बनेLast week, I read about how Kenny Omega "lost" the AEW Championship to Brodie Lee's son. I didn't put much thought into it at the time, but now, it has more meaning. Brodie Lee got to see his son's first match before passing away.Props to AEW for giving them this moment. pic.twitter.com/Ire1BFD2Q4— James, but moderately depressed (@Journeyman__jay) December 27, 2020ब्रोडी ली के बेटे की उम्र अभी केवल 8 साल है और वो भी अपने पिता के नक्शेकदम पर आगे बढ़ना चाहते हैं। ब्रे वायट ने अपने दोस्त की याद में किए गए एक पोस्ट में कहा कि जब ली के बेटे बड़े हो जाएंगे तो वादे के अनुसार वो ली के बेटे को डार्क मैचों में ताकतवर दिखाने का पूरा प्रयास करेंगे।AEW Dynamite में भी ली के सम्मान में एक ऐसी चीज की गई, जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी। शो में द यंग बक्स और कैनी ओमेगा, ब्रोडी ली जूनियर को द एलीट को जॉइन करने के लिए मना रहे थे।ये भी पढ़ें: ल्यूक हार्पर के WWE करियर से जुड़े 4 सबसे यादगार पलइस बीच द डार्क ऑर्डर की एंट्री हुई, लेकिन दोनों टीमों के बीच झड़प के बाद ओमेगा और 8 वर्षीय बच्चे का मैच शुरू हुआ। जिसमें ब्रोडी ली जूनियर ने ओमेगा को टैप आउट करने पर मजबूर किया और नए AEW वर्ल्ड चैंपियन बने।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने साल 2020 में अपने साथियों को धोखा दिया