WWE छोड़ने से पहले SmackDown में ब्रॉक लैसनर द्वारा किए गए 5 यादगार काम

स्मैकडाउन लाइव का एक एपिसोड 4 अक्टूबर को फॉक्स पर पहली बार दिखाया जाएगा। हैल इन अ सैल में कोफी किंग्सटन का सामना ब्रॉक लैसनर के अलावा कोई और नहीं करेगा। ब्रॉक लैसनर अभी-अभी सैथ रॉलिंस से समरस्लैम 2019 में हारे थे उसके बाद वह ग़ायब हो गए थे।

जब कोफी किंग्सटन ने ब्रॉक लैसनर का चैलेंज ले लिया था तब द बीस्ट ने उन्हें F5 दिया था। बहुत समय बाद लैसनर स्मैकडाउन में मैच लड़ेंगे। हालांकि एक समय ऐसा भी था जब लैसनर हर हफ्ते स्मैकडाउन लाइव शो में होते थे।

उन पांच बातों पर नज़र डालते हैं जो आप शायद ब्रॉक लैसनर के बारेे में भूल गए होंगे।

ये भी पढ़ें:- 8 WWE सुपरस्टार्स जो ड्राफ्ट के दौरान अपना ब्रांड बदल सकते है

#5 लैसनर ने मिस्टर अमेरिका के साथ टीम बनाई

Enter caption
Enter caption

स्मैकडाउन के 19 जुलाई, 2003 के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने द वर्ल्ड के सबसे बड़े एथलीट बिग शो के साथ हुए मैच में अपने WWE टाइटल का बचाव किया था। शेल्टन बेंजामिन और चार्ली हास की टीम ने मैच में दखल दिया और बिग शो की मदद की ताकि वह ब्रॉक को हरा सकें।

youtube-cover

कर्ट एंगल, लैसनर की मदद करने के लिए आगे आए लेकिन बिग शो ने उन्हें चोकस्लैम दे दिया। आखिर में मिस्टर अमेरिका, ब्रॉक और कर्ट एंगल की मदद करने के लिए रिंग में आए। फिर एक हफ्ते बाद लैसनर, एंगल और मिस्टर अमेरिका ने एक टीम बना कर बिग शो, शेल्टन बेंजामिन और चार्ली हास के खिलाफ मैच लड़ा।

डब्लू डब्लू ई (WWE) के मालिक विंस मैकमैहन ने मिस्टर अमेरिका का ध्यान मैच से हटाने के लिए जैक गोवन को बाहर बुलाया। इतना समय बहुत था बिग शो के पास फिर की वह अपनी टीम को जीता सके।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 जब पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर ने ट्रेसी को बुलाया

2002 के समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर ने WWE टाइटल जीता। उसके बाद लैसनर की द अंडरटेकर से दुश्मनी शुरू हुई। दोनो अनफॉरगिवेन में लड़े और बाद में हैल इन ए सैल में भी लड़े। जिसमें लैसनर ने डेडमैन को हराया और अपना टाइटल बचा लिया। लैसनर और पॉल हेमन ने ट्रेसी को WWE में बुलाया। जिसने दावा किया कि वह कुछ टाइम पहले अंडरटेकर के साथ थी। अंडरटेकर ने बताया कि वह ट्रेसी से कभी नहीं मिले। इस कहानी का एंगल वैसे नहीं चला जैसे सोचा था और ट्रेसी को जल्द ही WWE से निकाल दिया गया।

#3 ब्रॉक लैसनर जब रिंग में रो पड़े थे

नो वे आउट 2004 में गोल्डबर्ग ने एडी गुरेरो को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में WWE टाइटल जीतने में मदद की। बाद में द बीस्ट स्मैकडाउन पर परेशान और निराश दिखाई दिए। वह धीरे से रिंग में आए और सब लोगों को बताया कि उनके साथ पीपीवी में क्या हुआ था।

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर ने कहा कि वह एडी गुरेरो से अपना टाइटल जैसे-तैसे वापस ले लेंगे। लेकिन वह बोले की एडी से लड़ने से पहले में गोल्डबर्ग से अपना हिसाब पूरा करना चाहूंगा।

लैसनर घुटनों के बल बैठकर रोने लगे और मिस्टर मैकमैहन से रेसलमेनिया 20 में गोल्डबर्ग के साथ मैच देने के लिये गिड़गिड़ाने लगे।

#2 जब ब्रॉक लैसनर ने रैंडी ऑर्टन को जल्द ही हरा दिया था

समरस्लैम 2016 में ब्रॉक लैसनर बनाम रैंडी ऑर्टन हुआ जो कि एक ड्रीम मैच की तरह था जिसे फैंस बहुत सालों से देखना चाहते थे। लैसनर और ऑर्टन ने अपनी शुरूआत साथ में ही की। जॉन सीना और बतिस्ता जैसे लैजेंड्स भी उसी समय के आस-पास WWE में आए थे।

youtube-cover

समरस्लैम में लैसनर ने ऑर्टन को हराया। लेकिन कुछ लोगों ने पहले स्मैकडाउन में लैसनर और ऑर्टन का मुकाबला नहीं देखा होगा। समरस्लैम में लैसनर ने द रॉक को हरा कर WWE टाइटल जीता। फिर स्मैकडाउन में ऑर्टन के साथ मुकाबला किया। ये मैच भी समरस्लैम में हुए मैच की तरह था। लैसनर का मैच में दबदबा बना हुआ था और आखिर में ऑर्टन को एक F5 देकर हरा दिया।

#1 ब्रॉक लैसनर जब सीएम पंक से बैकस्टेज मिले थे

रैसलमेनिया 19 में ब्रॉक लैसनर ने कर्ट एंगल को हराया और फिर से WWE चैंपियन बन गए। दोनो सुपरस्टार्स ने लास्ट में एक-दूसरे को गले लगाया जिससे यह शो यादगार बन गया। स्मैकडाउन के 10 अप्रैल 2003 के एपिसोड में कुछ समय बाद लैसनर ने ब्लू ब्रांड में वापसी की थी।

कैमरे ने उन्हें एरीना से अपने लॉकर रूम की तरफ जाते हुए दिखाया। कुछ लोगों ने लैसनर को रोका और हाथ मिला कर उन्हें मुबारकबाद दी। उनमें से एक सीएम पंक भी थे जो कि आने वाले समय में WWE मेगास्टार बनने वाले थे। लगभग 3 साल बाद पंक को मेन रोस्टर में लड़ने का मौका मिला।

Quick Links