WWE में एक समय पर कुछ रेसलर्स ने एनेक्सटी (NXT) से मेन रोस्टर में एंट्री की और उसके बाद वो शो में धमाल करने लगे। ऐसा लगने लगा जैसे वो ही शो को चला रहे हों और उनके सामने जो भी आने की कोशिश करता उसे अटैक का सामना करना पड़ता। ये एक नया ग्रुप था जिसने अपनी पहचान बनानी शुरू की थी।
ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए
इन अटैक्स के कुछ हफ्तों के बाद ये बात सामने आई कि इस ग्रुप का नाम नेक्सस है और इसके लीडर हैं वेड बैरेट। इस ग्रुप को कुछ समय के बाद खत्म कर दिया गया और हाल में ये खबर भी आई थी कि ये ग्रुप फिर से वापसी कर सकता है। इसके कई रेसलर्स अब रेसलिंग नहीं करते हैं जबकि कुछ अन्य किसी दूसरे किरदार में काम कर रहे हैं। इनमें से एक रेसलर डैरेन यंग के बारे में हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं।
#5 WWE NXT के अपने समय से खुश नहीं थे
आज के दौर का NXT शो पहले के दौर से काफी अलग है क्योंकि उन दिनों रेसलर्स से ऑब्स्टेकल कोर्स करवाए जाते थे और ऐसा लगता था जैसे कि हम किसी रिएलिटी टीवी शो को देख रहे हैं। डैरेन के मुताबिक उन्हें अपने समय में NXT की स्थिति पसंद नहीं थी और वो अब के शो को ज्यादा पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल है
यही वजह है कि फैंस को नेक्सस की वापसी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वैसे वेड बैरेट इस समय वापसी कर सकते हैं लेकिन अगर पूरा ग्रुप वापस नहीं आएगा तो उससे इम्पैक्ट कम हो जाएगा जो कहीं से भी अच्छी बात नहीं है और फैंस भी ऐसा कभी नहीं चाहेंगे। अब देखना होगा कि क्या ये ग्रुप कभी वापसी करेगा।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल है
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#4 डैरेन यंग ने टाइटस ओ'नील का समर्थन किया था
डैरेन यंग और टाइटस एक समय पर डेवलपमेंटल डिवीजन का हिस्सा थे और दोनों ही अच्छा काम करते थे। इसके बाद टाइटस की लड़ाई लेनोक्स मैकेनरो के साथ हो गई थी जो एक काफी पुराने रेसलर थे। इस लड़ाई की वजह ये थी कि लेनोक्स किसी रेसलर पर बेवजह नाराजगी जता रहे थे।
इस घटना के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया था। डैरेन इस दौरान टाइटस को काफी प्रोत्साहित करते थे लेकिन जब ये घटना हुई थी तो कोई भी ओ'नील से बात नहीं करना चाहता था। उसके बाद जाँच में ये पाया गया कि टाइटस सही थे इसलिए उन्हें कंपनी में रहने दिया गया जबकि लेनोक्स को रिलीज कर दिया गया।
#3 उनके आधार पर टाइटस का सस्पेंशन हैरान करने वाला था
डैरेन के मुताबिक टाइटस और विंस दोनों ही अच्छे लोग हैं लेकिन कई बार भावनाओं या स्थितियों के कारण लोग गलती कर बैठते हैं। इसकी वजह से उन्हें सजा मिलती है। ये सजा कई बार जरूरी होती है और कई बार इसे बेवजह ही दिया जाता है। इस स्थिति में सबको भी ऐसा ही लगा था।
विंस का नाराज होना कोई नयी बात नहीं है क्योंकि वो कई बेवजह की बातों पर भी नाराज होते रहे हैं। उसकी वजह से कई लोगों को सस्पेंशन या फिर नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। ये बात अपने आप में साबित करती है कि टाइटस का सस्पेंशन किसी के भी हिसाब से सही नहीं था और ये होना नहीं चाहिए था।
#2 चोटिल होने के बाद खुद को संभाला
जब इन्हें सिंगल्स रन मिलने वाली थी उसी समय ये चोटिल हो गए और इन्हें एसीएल इंजरी हो गई थी। ये चोट इनके लिए घातक साबित हुई क्योंकि उसकी वजह से ये रिंग से एक लंबे समय के लिए दूर हो गए थे। इन्हें उस समय पुश मिलने वाली थी जो इस चोट के कारण रोक दी गई थी।
टाइटस एक हील का किरदार करने वाले थे लेकिन उस कहानी को खत्म करना पड़ा और फिर ये वापस आए लेकिन तबतक कहानियाँ बहुत अलग हो चुकी थीं और रेसलर्स भी अलग किस्म की लड़ाइयों का हिस्सा थे। टाइटस अब भी रिंग में कम ही नजर आते हैं जो थोड़ा हैरान करता है।
#1 WWE के द्वारा कोफी किंग्स्टन को साइन करने में इनका अहम योगदान रहा
कोफी किंग्स्टन उन दिनों सिक्योरिटी में काम करते थे जब डैरेन केयोटिक रेसलिंग का हिस्सा थे। इसके बाद कोफी और इनके बीच एक मैच हुआ जो WWE में कोफी की एंट्री का रास्ता बन गया। ये बात हैरान कर सकती है लेकिन ये सच है और इसके बारे में डैरेन यंग ने खुद जानकारी दी है।
इन दोनों ने बाद में कई मैच लड़े लेकिन इस बात को शायद ही लोग जानते थे कि डैरेन यंग के साथ हुए मैच के कारण ही कोफी किंग्स्टन कंपनी का हिस्सा बन सके। डैरेन इस समय WWE के साथ नहीं हैं जबकि कोफी अब भी कंपनी में हैं और बेहद अच्छा काम कर रहे हैं जिसमें WWE चैंपियन बनना शामिल है।