WWE में एक समय पर कुछ रेसलर्स ने एनेक्सटी (NXT) से मेन रोस्टर में एंट्री की और उसके बाद वो शो में धमाल करने लगे। ऐसा लगने लगा जैसे वो ही शो को चला रहे हों और उनके सामने जो भी आने की कोशिश करता उसे अटैक का सामना करना पड़ता। ये एक नया ग्रुप था जिसने अपनी पहचान बनानी शुरू की थी।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएइन अटैक्स के कुछ हफ्तों के बाद ये बात सामने आई कि इस ग्रुप का नाम नेक्सस है और इसके लीडर हैं वेड बैरेट। इस ग्रुप को कुछ समय के बाद खत्म कर दिया गया और हाल में ये खबर भी आई थी कि ये ग्रुप फिर से वापसी कर सकता है। इसके कई रेसलर्स अब रेसलिंग नहीं करते हैं जबकि कुछ अन्य किसी दूसरे किरदार में काम कर रहे हैं। इनमें से एक रेसलर डैरेन यंग के बारे में हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं।#5 WWE NXT के अपने समय से खुश नहीं थेआज के दौर का NXT शो पहले के दौर से काफी अलग है क्योंकि उन दिनों रेसलर्स से ऑब्स्टेकल कोर्स करवाए जाते थे और ऐसा लगता था जैसे कि हम किसी रिएलिटी टीवी शो को देख रहे हैं। डैरेन के मुताबिक उन्हें अपने समय में NXT की स्थिति पसंद नहीं थी और वो अब के शो को ज्यादा पसंद करते हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैयही वजह है कि फैंस को नेक्सस की वापसी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वैसे वेड बैरेट इस समय वापसी कर सकते हैं लेकिन अगर पूरा ग्रुप वापस नहीं आएगा तो उससे इम्पैक्ट कम हो जाएगा जो कहीं से भी अच्छी बात नहीं है और फैंस भी ऐसा कभी नहीं चाहेंगे। अब देखना होगा कि क्या ये ग्रुप कभी वापसी करेगा।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैAgree! I’m going to steal this when I teach on Saturday! 💯 https://t.co/esCPVegLbH pic.twitter.com/PedEOJtxkt— nodaysoff FRED ROSSER III (@realfredrosser) May 11, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।