WWE में जब भी फैमिली स्टोरीलाइंस सामने आई हैं, वो हमेशा से ही फैंस के लिए बड़े मनोरंजन का स्त्रोत रही हैं। WWE की शुरुआत के बाद से पति और पत्नी, बाप-बेटे या बाप-बेटी भी एक ही समय पर एक ही स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे हैं।
WWE के इस लंबे सफर में कई मौकों पर बच्चे अपने पिता के खिलाफ खड़े हो गए थे। फिर चाहे हम विंस मैकमैहन और शेन मैकमैहन की बात करें या इन दिनों चल रही अलाया मिस्टीरियो और रे मिस्टीरियो की दुश्मनी।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों द शील्ड WWE इतिहास की सबसे अच्छी फैक्शन थी
इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मौकों के बारे में आपको अवगत कराने वाले हैं जब WWE में बेटियां अपने पिता के खिलाफ खड़ी हो गई थीं। इन स्टोरीलाइन को फैंस ने भी काफी पसंद किया था।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने आयडिया चुराने का आरोप लगाया था
स्टैफनी मैकमैहन ने WWE में अपने पिता को धोखा दिया
WWE अर्मागेडन 1999 के समय ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन एक-दूसरे के बड़े दुश्मन हुआ करते थे। इस स्टोरीलाइन की शुरुआत टेस्ट के वेडिंग सैगमेंट से हुई थी, जो स्टैफनी मैकमैहन से शादी करने वाले थे। लेकिन इसी सैगमेंट के दौरान टीवी पर दिखाया गया कि ट्रिपल एच ने स्टैफनी से शादी कर ली है।
WWE अर्मागेडन 1999 के विंस vs ट्रिपल एच मैच में स्टैफनी अपने पिता के साथ रिंगसाइड पर मौजूद थीं। इसी बीच द गेम ने स्टैफनी के हाथों से स्लेजहैमर छीनकर विंस पर हमला किया और जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी।
लेकिन अभी स्टैफनी का असली चेहरा सामने नहीं आया था। मैच के समाप्त होने के बाद स्टैफनी ने ट्रिपल एच के साथ टीम बना ली थी। यहीं से शुरू हुआ मैकमैहन-हेल्मस्ली एरा जब ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन और उनके विलन दोस्तों ने पूरे रोस्टर में तहलका मचाया हुआ था।
ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जिन्हें फैंस WWE में एक आखिरी मैच के लिए वापसी करते देखना चाहते हैं