मैट हार्डी ने WWE में अपने भाई के घर को जलाया
WWE कई बार मैट और जैफ को आमने-सामने ला चुकी है लेकिन कंपनी के ये प्लान सफल नहीं हो पाए क्योंकि फैंस को द हार्डी बॉयज़ अधिक पसंद हुआ करती थी। WWE रेसलमेनिया 25 में इनके बीच सबसे धमाकेदार मुकाबला लड़ा गया।
स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में जैफ के घर को भी जला दिया गया था जिसमें उनके डॉग की मौत भी हो गई थी। स्टोरीलाइन के ऐसे बिल्ड-अप के बाद भी इनके बीच रेसलमेनिया का मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया था।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स के हुनर जिनके बारे में आप नहीं जानते
सीएम पंक
2009 में जैफ हार्डी के साथ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप फ्यूड ने सीएम पंक (CM Punk) को एक मेन इवेंट सुपरस्टार बनने में काफी मदद की थी। WWE एक्सट्रीम रूल्स में पंक, हार्डी को हराकर चैंपियन बने लेकिन जब हार्डी को रीमैच मिला तो पंक ने उस मैच से खुद को जानबूझकर डिसक्वालिफ़ाई कर दिया था।
इसके बाद यहाँ तक कि पंक ने हार्डी द्वारा अपने जीवन में लिए गए कुछ खराब निर्णयों के बारे में भी याद दिलाया था।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 सुपरस्टार्स जो इस समय कुछ नहीं कर रहे हैं