Create

WWE में 5 बड़े मौके जब फैंस को नहीं पता था कि असली चैंपियन कौन है

WWE
WWE

WWE में होने वाले सभी मैचों के लिए क्रिएटिव टीम स्टोरीलाइन तैयार करती है और इन स्टोरीलाइन में कभी भी सप्रराइज फैंस को बड़ा सरप्राइज देखने को मिल सकता है। कंपनी ऐसा इसलिए करती है ताकि फैंस उनके शो में दिलचस्पी बनी रही है और इसके लिए कई बार कंपनी ने अपने टाइटल मैच का अंत बहुत विवादास्पद तरीके से भी किया है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो खुद रिटायर हुए और 5 जिन्हें मजबूरन रिटायर होना पड़ा

इस आर्टिकल में हम WWE में देखने को मिले उन 5 मौके के बारे में बात करेंगे जब फैंस को पता नहीं था कि असली चैंपियन कौन है।

5- असुका बनाम साशा बैंक्स मैच

बेली और साशा बैंक्स
बेली और साशा बैंक्स

रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में असुका और साशा बैंक्स के बीच मैच बुक किया गया था। यह मैच बहुत अच्छा था और मैच में दोनों ही विमेंस रेसलर्स का प्रदर्शन भी अच्छा था। इस मैच के अंत में असुका ने गलती से ग्रीन मिस्ट रेफरी की आंख में डाल दिया था और इसके बाद साशा बैंक्स की टैग टीम पार्टनर बेली ने असुका पर अटैक कर दिया। असुका पर अटैक करने के बाद बेली ने रेफरी की टीशर्ट पहन लीं और इसके साथ ही इस दौरान साशा ने असुका को पिन कर दिया। असुका को पिन करने के बाद बेली ने साशा को नई रॉ विमेंस चैंपियन चैंपियन बना दिया। हालांकि अभी तक कंपनी ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है और इस वजह से फैंस को पता नहीं है कि असली रॉ विमेंस चैंपियन कौन है।

youtube-cover

4- MVP बनाम WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज मैच

एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020
एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020

एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी 2020 में MVP और अपोलो क्रूज के बीच US चैंपियनशिप के लिए मैच बुक किया गया था लेकिन बाद WWE ने बताया कि अपोलो अपनी चोट की वजह से इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसके बाद एमवीपी ने खुद को ही यूएस चैंपियन घोषित कर दिया है और इस वजह से फैंस को यह पता नहीं चल पा रहा है कि वास्तविक US चैंपियन कौन है।

youtube-cover

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में आने से पहले साधारण नौकरी करते थे

3- जॉर्डन डेवलिन और सैंटोस एस्कोबार

क्रूजरवेट चैंपियन
क्रूजरवेट चैंपियन

WWE ने आधिकारिक रूप से यह घोषणा की है कि जॉर्डन डेवलिन और सैंटोस एस्कोबार दोनों ही क्रूजरवेट चैंपियन है। इस वजह से प्रो रेसलिंग फैंस का भ्रमित होना लाजिमी है। NXT ब्रांड पिछले कुछ साल से बेहतरीन काम कर रहा है और इस वजह यह इस समय रेसलिंग के सबसे बेहतरीन ब्रांड में से एक है।

youtube-cover

2- जॉन सीना और सीएम पंक

पंक और सीना
पंक और सीना

क्रिएटिव टीम द्वारा तैयार की गई स्टोरीलाइन के अनुसार सीएम पंक WWE चैंपियनशिप के साथ ही कंपनी छोड़कर चले गए थे। इसके बाद जॉन सीना और मिस्टिरियो के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में जॉन सीना ने जीत हासिल की थी और एक बार फिर चैंपियनशिप अपने नाम की लेकिन सीना के चैंपियन बनने के बाद पंक ने कंपनी में चौंकाने वाली वापसी की थी। इसके बाद कंपनी में दो चैंपियन हो गए थे और इनमें से वास्तविक चैंपियन कौन था।इस बारे में फैंस को कोई जानकारी नहीं थी।

youtube-cover

1- WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन और रैंडी ऑर्टन

डेनियल और ट्रिपल एच
डेनियल और ट्रिपल एच

WWE द्वारा आयोजित नाइट ऑफ चैंपियंस पीपीवी 2013 में WWE चैंपियनशिप के लिए डेनियल ब्रायन और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच बुक किया गया था। इस मैच में डेनियल ने जीत हासिल की थी लेकिन इस पीपीवी के बाद आयोजित हुए रॉ ब्रांड के एपिसोड में ट्रिपल एच ने डेनियल पर यह आरोप लगाया था कि पीपीवी में हुए मैच के अंत में रेफरी ने तेजी से काउंट किया था और इस वजह से उन्हें जीत मिली है। इसके बाद यह टाइटल डेनियल से ले लिया गया था और ऑर्टन को नया चैंपियन बनाया था।

youtube-cover

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment