# कोफ़ी किंग्स्टन - एलिमिनेशन चैंबर 2019
Ad

किंग्स्टन एक दशक से अधिक समय से WWE के लिए एक वफादार सुपरस्टार है। WWE चैम्पियनशिप रन वास्तव में वही है जो उसे अभी चाहिए।
Ad
एलिमिनेशन चैंबर से पहले कम्पनी की एक नई चाल ने WWE फैन्स को काफी सरप्राइज़ दिया। उन्होंने इस बड़े PPV में WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच में मुस्तफा अली की जगह कोफ़ी किंग्स्टन को मौका दिया। कोफ़ी किंग्स्टन की रैसलिंग स्टाइल के फैंस पहले से ही दीवाने है तो इस बदलाव से फैन्स को भी उम्मीद थी कि कोफ़ी यह मैच जीतेंगे। कोफ़ी किंग्स्टन भी सभी की उम्मीदों पर खरा उतर ही रहे थे वो अंत तक मैच ने बने रहे और डेनियल ब्रायन को कड़ी टक्कर दी लेकिन वे मुकाबला नही जीत पाए। हमें लगता है यह कोफ़ी के साथ बिल्कुल गलत हुआ और एक बार फिर डेनियल ब्रायन WWE चैंपियन बने।
Edited by PANKAJ JOSHI