#2 रोमन रेंस- 2016
रोमन रेंस रेसलमेनिया 32 में ट्रिपल एच को हराकर WWE चैंपियन बने थे। रेसलमेनिया में चैंपियन बनने के बाद रोमन, एजे स्टाइल्स के खिलाफ दो शानदार मैचों का हिस्सा रहे थे। इस फ्यूड के समाप्त होने के बाद रोमन का मुकाबला वापसी कर रहे सैथ रॉलिंस से हुआ। इस मैच में सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस को क्लीन तरीके से हराने वाले पहले सुपरस्टार बने।
किसी को भी इस मैच में रोमन के हार की उम्मीद नहीं थी और फैंस यह सोच रहे थे कि रोमन लंबे वक़्त तक चैंपियन रहेंगे। लेकिन देखा जाए रोमन ने उस समय WWE की वैलनेस पॉलिसी का उल्लंघन किया था इसलिए विंस मैकमैहन को उनसे टाइटल वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।
#1 जॉन सीना- 2011
साल 2011 में हुए रेसलमेनिया 27 में जॉन सीना WWE चैंपियन बने थे जबकि सीएम पंक WWE चैंपियनशिप के #1 कंटेंडर बनकर उभरे थे। आपको बता दें मनी इन द बैंक पीपीवी में सीएम पंक का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला था और कंपनी ने इसका स्टोरीलाइन के तौर पर इस्तेमाल करने का फैसला किया जहां पंक ने खुलासा किया कि वह WWE चैंपियनशिप जीतकर WWE छोड़ना चाहते हैं।
विंस मैकमैहन ने जिस तरह इस विपरीत पारिस्थिति को स्टोरीलाइन में ढाला, वह तारीफ के योग्य है। और, इसके बाद जॉन सीना और सीएम पंक के बीच शानदार मैच देखने को मिला जहां सीएम पंक नए चैंपियन बने।