एक समय था जब रेसलर्स को WWE में परफ़ॉर्म करने के लिए केवल एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करना होता था। उदाहरण के तौर पर जैफ हार्डी ने 1994 में WWE में रेज़र रामोन के खिलाफ अपने पहले मैच के लिए अपनी उम्र को गलत बताया था।
हार्डी की उम्र उस समय केवल 16 साल थी लेकिन मैच में कोई बाधा ना आए उन्होंने इसे 16 से 18 साल बना दिया था। लेकिन वो समय अलग था, अब नियम पहले से कहीं अधिक कड़े हो चुके हैं और उनका उल्लंघन करने पर सुपरस्टार्स को सजा भी दी जाती है।
ये भी पढ़ें: 5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में वापस आना चाहते हैं
WWE में ऐसे भी बहुत से मौके देखे गए हैं जब कंपनी ने किसी रेसलर को कॉन्ट्रैक्ट ऑफर तो किया लेकिन कुछ ही दिन बाद उसे अलग-अलग कारणों की वजह से रद्द कर दिया था। इस आर्टिकल में हम उन्हीं 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिनके कॉन्ट्रैक्ट को WWE ने रद्द कर दिया था।
WWE ने जेम्स स्टॉर्म के ऑफर को रद्द किया
जेम्स स्टॉर्म ने साल 2015 में WWE NXT में कुछ समय के लिए काम किया था, लेकिन उन्हें रॉ या स्मैकडाउन में कभी परफ़ॉर्म करने का मौका नहीं मिल पाया। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में WWE द्वारा मिले कॉन्ट्रैक्ट का जिक्र किया था।
उन्होंने Pro Wrestling Sheet को दिए इंटरव्यू में कहा, "मुझे कैनयन सीमन का ई-मेल आया जिसमें लिखा था कि, 'हम तुम्हें साइन करना चाहते हैं, पॉल हेमन तुम्हें रॉ रोस्टर में शामिल करने के इच्छुक हैं।"
ये भी पढ़ें: 5 भारतीय प्रो रेसलर्स जो WWE में जगह बनाने में सफल रहे
स्टॉर्म ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी थीं लेकिन बाद में मुझे पता चला कि COVID-19 के कारण कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर दिया गया है। हालांकि पूर्व TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ये भी कह चुके हैं कि अभी उनकी WWE में जाने की सभी उम्मीदें समाप्त नहीं हुई हैं, यानी भविष्य में उनकी WWE में एंट्री संभव है।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स जो AEW में जाने के बाद अपना लुक बदल चुके हैं