ऐसे कई पहलू होते हैं जो किसी WWE के शो को दिलचस्प बना देते हैं जिनमें बड़े सुपरस्टार्स की वापसी वाला लम्हा भी शामिल होता है। जब भी कोई सुपरस्टार हील या बेबीफेस टर्न लेता है तो भी क्राउड से उस मोमेंट को जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिलती आई हैं।
इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मौकों के बारे में आपको बताने वाले हैं जब WWE ने बड़े सुपरस्टार्स की वापसी की खबर को सभी से छुपाकर रखा था। जिससे वो लम्हा और भी यादगार बन सके।
ये भी पढ़ें: 3 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में ब्रॉक लैसनर के दोस्त हैं
रोमन रेंस- WWE समरस्लैम 2020
इस साल की शुरुआत में रोमन रेंस, किंग कॉर्बिन के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा थे। फरवरी के समय में इन सुपरस्टार्स की दुश्मनी को अंतिम रूप मिला और तभी से रोमन WWE टीवी पर नजर नहीं आए थे।
यहां तक कि उन्होंने रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए भी वापसी नहीं की थी। किसी को अंदाजा नहीं था कि रोमन की वापसी आखिर कब होने वाली है, इसी कारण समरस्लैम में उनकी वापसी को देख फैंस चौंक उठे थे।
ये भी पढ़ें: WWE में इस्तेमाल होने वाले 4 मूव्स को काफी दर्द देते हैं
WWE ने बड़े अच्छे तरीके से रोमन की वापसी को सभी से छुपाकर रखा। यहां तक कि अन्य WWE सुपरस्टार्स भी इस बात से वाकिफ नहीं थे कि समरस्लैम में रोमन की वापसी होने वाली है।
शेन मैकमैहन- WWE रॉ
साल 2009 के अंतिम महीनों में शेन मैकमैहन WWE छोड़कर चले गए थे क्योंकि वो दूसरी चीजों में हाथ आजमाना चाहते थे। कई साल बीत चुके थे लेकिन शेन की वापसी की कोई खबर या अफवाह भी किसी को सुनने को नहीं मिल रही थी।
तभी WWE रेसलमेनिया 32 के बिल्ड-अप के दौरान एक रॉ एपिसोड में शेन ने चौंकाने वाली वापसी की। विंस मैकमैहन खुद बता चुके हैं कि रॉ में ऑन-स्क्रीन नजर आने से पहले शेन को घंटों एक बस में रखा गया था।
WWE सुपरस्टार्स तो दूर की बात विंस मैकमैहन ने अपने स्टाफ को भी शेन की वापसी की भनक नहीं लगने दी थी।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में कीथ ली के अच्छे दोस्त हैं