#1 आखिर द फीन्ड को यूनिवर्सल चैंपियनशिप देना
Ad
Ad
हैल इन ए सैल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और फीन्ड के बीच मैच देखने को मिला था। हर एक फैन चाहता था कि ब्रे वायट टाइटल जीत जाए लेकिन मैच का अंत सही तरह से नहीं हो पाया। इसके बाद WWE के निर्णय का फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब विरोध किया।
WWE हैल इन ए सैल के बाद फैंस की मांग समझ गया था। बाद में WWE ने क्राउन ज्वेल में फिर दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक किया। इस बार फैंस के लिए खुशखबरी आई क्योंकि वह आखिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत गए।
इसके वाद वायट चैंपियनशिप को स्मैकडाउन में लाए और उसका रंग भी बदल दिया। हर फैंस WWE के निर्णय का विरोध नहीं करते तो शायद आज फीन्ड चैंपियन नहीं होते।
ये भी पढ़ें:- साल 2019 में WWE में टूटे 10 से भी ज्यादा कई सारे बड़े रिकॉर्ड्स
Edited by PANKAJ JOSHI