एक प्रो रेसलर के कैरेक्टर बिल्ड-अप में उसका फिनिशिंग मूव बहुत ज्यादा मायने रखता है। जबसे प्रो रेसलिंग की शुरुआत हुई है तभी से रेसलर्स अलग-अलग तरह के प्रभावशाली फिनिशिंग मूव्स का प्रयोग करते आए हैं और WWE सुपरस्टार्स भी इस लिस्ट से अलग नहीं हैं।
फिनिशिंग मूव का प्रयोग कोई रेसलर मैच को फिनिश करने के लिए करता है। WWE में भी ऐसे कई सारे सुपरस्टार्स रहे हैं जिनके फिनिशिंग मूव्स में काफी समानताएं देखी गई हैं। इस तरह की परिस्थितियों में अक्सर वो सुपरस्टार्स नाखुश दिखाई पड़ते हैं जिन्होंने पहले उस फिनिशिंग मूव का प्रयोग करना शुरू किया हो।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 ड्रीम मैच जिन्हें आखिरी मोमेंट पर कैंसिल कर दिया गया
इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें ऐसा प्रतीत होने लगा था कि दूसरे सुपरस्टार्स ने उनके मूव्स को चुराया है।
जैक स्वैगर से नाराज हुए पूर्व WWE चैंपियन कर्ट एंगल
कर्ट एंगल WWE से बाहर भी कई प्रो रेसलिंग कंपनियों के लिए काम कर चुके हैं। एक समय था जब एंगल WWE छोड़ चुके थे और उसी दौरान पूर्व चैंपियन ने नोटिस किया कि जैक स्वैगर WWE टीवी पर उनके एंकल लॉक मूव का इस्तेमाल कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स द्वारा अपने करियर में की गईं सबसे बड़ी गलतियां
इससे नाराज पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एथलीट ने कहा था कि, "जैक स्वैगर द्वारा मेरे एंकल लॉक और दूसरी ओर रैंडी ऑर्टन द्वारा मेरे एंगल स्लैम मूव का इस्तेमाल करना बड़े अनादर की बात है। वैसे तो एंकल लॉक की शुरुआत केन शैमरॉक ने की थी लेकिन इस मूव का प्रयोग करने के लिए मैंने शैमरॉक के रिटायर होने का इंतज़ार किया था। WWE सुपरस्टार्स द्वारा ऐसा करना दर्शाता है कि वहां मेरा सम्मान नहीं होता।"
हालांकि समय गुजरने के बाद कर्ट ने WWE अधिकारियों के साथ संबंधों में सुधार किया और 2017 में उन्हें हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया था। उन्होंने रेसलमेनिया 35 में किंग कॉर्बिन के खिलाफ मैच में हार के बाद अपने इन रिंग करियर को अलविदा कह दिया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपनी असली उम्र को सभी से छुपाकर रखा