अंडरटेकर ने मैनकाइंड को सैल के ऊपर से फेंका
किंग ऑफ द रिंग 1998 पीपीवी में अंडरटेकर (Undertaker) और मैनकाइंड के बीच हैल इन ए सैल मैच लड़ा गया था। शायद ही किसी ने सोचा था कि ये मैच WWE इतिहास के सबसे आइकॉनिक मुकाबलों में से एक साबित होने वाला है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनके रिटायर होने पर फूट-फूट कर रोए थे फैंस
मैच में अंडरटेकर और मैनकाइंड दोनों सैल के ऊपर चढ़कर एक-दूसरे से लड़ रहे थे और ऐसा लग रहा था मानो किसी भी सेकेंड सैल टूटकर नीचे गिरने वाला है। मैच का सबसे चौंकाने वाला लम्हा तब आया जब द डेड मैन ने सैल के ऊपर से ही मैनकाइंड को एनाउंस टेबल पर धक्का दे दिया था।
इस मोमेंट को देख जिम रॉस ने कहा था कि, "भगवान भी इस मोमेंट का गवाह है, मैनकाइंड शायद अब उठ भी नहीं पाएंगे।" आज भी फैंस उस मोमेंट को देखकर सोचते हैं कि आखिर मैनकाइंड कैसे इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी अपने पैरों पर चल पा रहे थे।
ये भी पढ़ें: 9 WWE सुपरस्टार्स जिनका तलाक हो चुका है