एक वक्त ऐसा भी था जब WWE सुपरस्टार्स कहीं बाहर जाते थे तो उन्हें अपने कैरेक्टर में ही रहना होता था। यही नहीं, बैकस्टेज भी WWE सुपरस्टार्स को अपने कैरेक्टर से बाहर आने की इजाजत नहीं होती थी। एटीट्यूड एरा से लेकर अब तक रेसलिंग की दुनिया में काफी बदलाव आ चुका है और आपको बता दें, एटीट्यूड एरा के समय हील सुपरस्टार्स अपने घर पहुंचने के बाद ही अपने कैरेक्टर से बाहर आ सकते थे।
यह भी पढ़े: 5 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती है
सोशस मीडिया के आने के बाद से ही फैंस अब सुपरस्टार्स के निजी जिंदगी के बारे में जान सकते हैं और अब फैंस को यह बात पता चल चुकी है कि सुपरस्टार्स ऑफ-स्क्रीन अपने कैरेक्टर से काफी अलग होते हैं। हालांकि, ऑन-स्क्रीन सुपरस्टार्स को अपने कैरेक्टर में रहना होता है लेकिन पिछले कुछ सालों में कई ऐसे मौके आए हैं जब सुपरस्टार्स लाइव टीवी पर अपने कैरेक्टर से बाहर निकले और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं।
#5.पूर्व WWE रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच का प्रेग्नेंसी की घोषणा करना
पिछले हफ्ते राॅ में बैकी लिंच(Becky Lynch) ने अपने प्रेग्नेंट होने का खुलासा कर सबको चौंका दिया था और साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह लंबे वक्त तक WWE में नजर नहीं आएगी। इस घोषणा के बाद बैकी लिंच ने अपना रॉ विमेंस टाइटल, मनी इन द बैंक विनर और उनकी लंबे समय तक दुश्मन रही असुका को सौंप दिया। इसके बाद असुका ने भी बैकी लिंच को गले लगाया। देखा जाए तो इस सैगमेंट के दौरान दोनों ही सुपरस्टार्स अपमे कैरेक्टर से बाहर आए और यह सैगमेंट वाकई में काफी इमोशनल था।
5 खतरनाक WWE सुपरस्टार्स जो कॉमेडी रोल में भी दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहे