WWE कई दशकों से फैंस के लिए कई तरह के गिमिक मैच बुक करता रहा है। इसी कड़ी में WWE के इतिहास कई इनफर्नो मैच भी रहें हैं। इस तरह के मैच में जीतने के लिये आप को प्रतिद्वंद्वी को आग में जलाना होता है और रिंग के चारों तरफ आग जल रही होती है।What has @RandyOrton done? #WWETLC #FireflyInferno pic.twitter.com/37Ur6ClyMV— WWE (@WWE) December 21, 2020इस तरह के मैच में फैंस को कई यादगार पल देखने को मिले है। तो आइये जानते है कि कौन से वो WWE के स्टार रहें है, जिन्हें इस तरह के मैच में आग से झुलसना पड़ा है:ये भी पढ़े: WWE लैजेंड अंडरटेकर को लेकर एजे स्टाइल्स ने दिया बड़ा बयान#5 रैंडी ऑर्टन ने WWE TLC 2020 में ब्रे वायट "द फीन्ड" को आगे में जला दिया थाTLC 2020 के मेन इवेंट में ब्रे वायट "द फीन्ड" को आगे लगाते रैंडी ऑर्टन TLC 2020 के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन का सामना ब्रे वायट "द फीन्ड" से फायरफ्लाई इनफर्नो मैच में हुआ था। ये WWE के इतिहास का पहला फायरफ्लाई इनफर्नो मैच था। इस मैच में दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे को आग में जलाने की कोशिश में लगे हुए थे।#TheViper @RandyOrton stands tall. In the most horrific way imaginable. #WWETLC #FireflyInferno pic.twitter.com/aB89bVBATH— WWE (@WWE) December 21, 2020ब्रे ने एक समय रैंडी के आग लगा दी थी लेकिन रैंडी किसी तरह से बच गये थे। जिसके बाद रैंडी ने मौका का फायदा उठा कर ब्रे की जैकेट में आग लगा दी थी।यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टारर्स जिन्हें पुश देना ने 2020 में बंद कर दियाइसके बाद जब ब्रे रिंग में आने की कोशिश कर रहे थे तब रैंडी उन्हें अपना फिनिशिंग मूव RKO से हिट कर दिया था। इस मूव के बाद रैंडी ने ब्रे को आग में जला दिया था।जिसके बाद WWE का इस साल आखिरी पीपीवी भी खत्म हो गया था। ये फायरफ्लाई इनफर्नो मैच WWE के इतिहास के सबसे यादगार पलों में से एक था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। फिलहाल सभी की निगाह एक समय ब्रे पर टिक गई है कि वो अब किस तरह से एक बार फिर से वापसी करते हैं। ये भी पढ़ें : "मैं और रोमन रेंस अभी भी Royal Rumble 2017 में हुए उस मैच की बात करते हैं"