पिछले कुछ सालों में WWE ने हर साल WrestleMania के बाद अपने बजट में कटौती करते हुए सुपरस्टार्स को रिलीज करने का नियम बना दिया है। यही नहीं, जो सुपरस्टार्स WrestleMania में भी नजर आते हैं तो उनके भी इस पीपीवी के खत्म होने के बाद रिलीज होने का खतरा बना रहता है। आपको बता दें, WWE फैंस अकेले नहीं है जो सुपरस्टार्स के रिलीज पर हैरान हो जाते हैं।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania BackLash को लेकर 5 सबसे बड़ी भविष्यवाणियां: खतरनाक सुपरस्टार करेगा चैंपियन पर हमला, बड़ा स्टार नए लुक में आएगा नजर?अकसर WWE अपने सुपरस्टार्स को रिलीज करने की खबर फोन कॉल के जरिए बताती है, हालांकि, कुछ सुपरस्टार्स को रिलीज का पता तब चलता है जब खबर ऑनलाइन लीक हो जाती है। यही नहीं, जब लॉकर रूम में मौजूद स्टार्स कुछ सुपरस्टार्स के रिलीज की खबर सुनते हैं तो वे भी हैरान रह जाते हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब सुपरस्टार्स WWE द्वारा अपने साथियों के रिलीज पर हैरान रह गए थे।5- जैलिना वेगा के रिलीज ने WWE लॉकर रूम को हैरान कर दिया थाWWE has come to terms on the release of Zelina Vega. We wish her all the best in her future endeavors.https://t.co/RUebMGwBTA— WWE (@WWE) November 13, 2020इम्पैक्ट रेसलिंग में शानदार करियर के बाद जैलिना वेगा ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। हालांकि, वेगा का WWE मेन रोस्टर में रेसलर के तौर पर सही तरह इस्तेमाल नहीं हुआ लेकिन इस कंपनी में उन्होंने खुद को मैनेजर के रूप में साबित किया था। हालांकि, वेगा WWE के अलावा ट्वीच पर स्ट्रीमिंग करके भी काफी पैसे कमाया करती थी और कंपनी द्वारा नई पॉलिसी लाए जाने के बाद भी वह ट्वीच पर स्ट्रीमिंग नहीं रोकना चाहती थी।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: ब्रॉक लैसनर के वापसी पर अपेडट, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का करियर क्यों बर्बाद किया जा रहा है?यही कारण है कि WWE ने वेगा को रिलीज कर दिया और डेव मैल्टजर की माने तो वेगा का रिलीज उन सुपरस्टार्स के लिए कड़ा संदेश था जो कि थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे। वहीं, जैलिना वेगा के रिलीज ने पूरी रेसलिंग जगत को हैरान करके रख दिया था और पेज & रैने यंग जैसे स्टार्स ने ट्विटर के जरिए वेगा के रिलीज पर अपनी हैरानी जाहिर की थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।