WWE किसी भी स्टोरीलाइन को फैंस के सामने इस प्रकार से पेश करती है कि वह स्टोरीलाइन फैंस को रियल लगने लगती है। इसके साथ ही विंस मैकमैहन की कंपनी में बहुत से काबिल सुपरस्टार्स भी है। इन रेसलर्स की रिंग स्किल और माइक स्किल भी बहुत अच्छी होती है। किसी सुपरस्टार के पास अगर बेहतरीन गिमिक और प्रोमो कट करने की जबरदस्त स्किल हो तो वह फैंस के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो सकता है।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी फ्यूड के बारें में बात करेंगे जिनकी स्टोरीलाइन में सुपरस्टार्स बहुत आगे तक चले गए।
5- ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन के बीच की फ्यूड
साल 2009 की शुरुआत में रैंडी ऑर्टन ने अपने प्रोमो में विंस मैकमैहन की बेटी स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) के बारें में बात की थी और इन्होंने कहा था कि विंस की बेटी किसी काम नहीं है। इसके बाद जब विंस ने उनके बेटी के बारें इस प्रकार की बातें बोलने के लिए ऑर्टन से माफ़ी मांगने को कहा तो ऑर्टन ने विंस मैकमैहन पर ही अटैक कर दिया था और कुछ समय बाद रैंडी ऑर्टन की फ्यूड मैकमैहन फैमिली के साथ शुरू हो गई थी।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया
रेसलमेनिया 25 में ट्रिपल एच के साथ मैच होने से पहले रैंडी ऑर्टन का मैच शेन मैकमैहन के साथ हुआ था। इस फ्यूड के समय रैंडी ऑर्टन की टीम में कोडी रोड्स और टेड डिबिएस शामिल थे। यह स्टोरीलाइन तब बहुत आगे चली गई जब 23 मार्च 2009 के रॉ ब्रांड के एपिसोड में ऑर्टन ने रिंग के अंदर ट्रिपल एच की पत्नी स्टैफनी मैकमैहन को किस और यह अब ट्रिपल एच के सामने हो रहा था।
4- सीएम पंक ने अपने प्रोमो में WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी पर नशीले पदार्थ सेवन करने का आरोप लगाया था
2009 में सीएम पंक और WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी के बीच जबरदस्त फ्यूड चल रही थी। इस दौरान स्मैकडाउन ब्रांड के एक एपिसोड में पंक एक प्रोमो कट किया था। इस प्रोमो में पंक ने जैफ हार्डी पर यह आरोप लगाया था कि वह ड्रग्स का सेवन करते हैं और इसकी वजह से उन्हें कई बार कंपनी से निकाला भी गया है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं