WWE के साल 2020 के आखिरी पीपीवी TLC 2020 के शुरू होने में दो दिन से कम समय रह गए हैं। हालांकिं, TLC 2020 का आयोजन ऐसे समय पर होने जा रहा है जब WWE RAW की रेटिंग काफी गिर चुकी है और फैंस का प्रोडक्ट में रूचि घटती जा रही है। अगर परिस्थितियां आम होती तो विंस मैकमैहन सारे सरप्राइज रोड टू रेसलमेनिया तक बचाकर रखना चाहते, हालांकि, लगातार गिरते व्यूअरशिप ने विंस की चिंता बढ़ा दी है और वह रोड टू रेसलमेनिया से पहले ही फैंस के सामने कई सरप्राइज लेकर आ सकते हैं।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो ब्रॉक लैसनर को WWE में वापसी के बाद नही करनी चाहिए और 2 चीजें जो करनी चाहिए यही वजह है कि TLC पीपीवी के दौरान कुछ अनोखी चीजें देखने को मिल सकती है जिससे फैंस एक बार फिर आने वाले शोज के लिए उत्साहित हो जाएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चौंकाने वाली चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE के साल 2020 के आखिरी पीपीवी TLC 2020 में देखने को मिल सकती है।5- TLC 2020 में गोल्डबर्ग वापसी कर रोमन रेंस पर हमला कर सकते हैंBattle of the spear. Who's better? @WWERomanReigns or @Goldberg? pic.twitter.com/UVnbqaGnK9— WWE UK (@WWEUK) December 13, 2020WWE लगातार यह संकेत देने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने भविष्य में रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग का मैच कराने का प्लान बना रखा है। यही नहीं, रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच भी पिछले कुछ समय में ट्विटर पर जुबानी जंग देखने को मिली थी। आपको बता दें, रेसलमेनिया में इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला होना था, हालांकि, द बिग डॉग ने आखिरी समय में मैच से अपना नाम वापस ले लिया था।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी गलती जो WWE द फीन्ड के साथ कर चुकी हैरोमन के मैच से नाम वापस लेने से गोल्डबर्ग खुश नहीं थे और उन्होंने हाल ही में WWE द बंप शो के दौरान इस चीज को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स के फ्यूड को लेकर अभी से ही काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और संभावना है कि गोल्डबर्ग TLC 2020 में वापसी करते हुए रोमन रेंस पर बुरी तरह हमला कर सकते हैं।