साल 2019 रेसलिंग जगत के लिए खास रहा क्योंकि एक नई कंपनी (AEW) ने आकर दुनिया के सबसे बड़े रेसलिंग प्रमोशन को टक्कर दी है। इसके अलावा भी कई सारी ऐसी चीज़ें हुई जो सालों तक याद रखी जाएगी। डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए यह साल उतार-चढ़ाव वाला रहा है।
विंस मैकमैहन की कंपनी को इस साल गिरती रेटिंग का सामना करना पड़ा, इसके अलावा WWE के बड़े सुपरस्टार डीन एम्ब्रोज़ ने प्रतिद्वंद्वी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया। इस साल रेसलमेनिया के मेन इवेंट में पहली बार विमेंस सुपरस्टार दिखाई दी।
WWE ने 2019 में बहुत सारे रिकॉर्ड बनाए हैं। 2019 के 7 महीने बीत चुके हैं और कुछ ही समय में यह साल भी खत्म हो जाएगा। WWE को अब 2019 के अंत तक यानी 5 महीनों में कई सारी बड़ी चीज़ें प्लान करना चाहिए, जिससे 2019 कई सालों तक WWE के लिए याद रखा जाए।
फिलहाल हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो साल 2019 के अंत तक हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब ब्रॉक लैसनर ने बैकस्टेज आपा खो दिया था
#5 द अंडरटेकर vs स्टिंग
अंडरटेकर और स्टिंग के बीच मैच बहुत सालों से ड्रीम मैच रहा है। अंडरटेकर को WWE का दिग्गज माना जाता था और स्टिंग को WCW का। फैंस बहुत सालों से दोनों के बीच एक मैच देखना चाहते थे, लेकिन WCW के खत्म होने के बाद स्टिंग WWE के बजाय TNA में चले गए।
इस वजह से यह मैच कभी भी नहीं हो पाया। उन्होंने 2014 में WWE में डेब्यू किया था, लेकिन कुछ समय बाद वह फिर रेसलिंग से दूर हो गए थे। स्टिंग में बताया है कि वह एक मैच के लिए रिटायरमेंट से बाहर आ सकते हैं।
इसके अलावा WWE ने भी 2019 में कई मौकों पर इस ड्रीम मैच के बारे में टीज़ किया है। अगर मैच 2019 के अंत तक ये मैच हो जाता है तो यह साल का सबसे बड़ा शॉक माना जाएगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं