WWE द्वारा हाल ही में रिलीज़ किए गए नामों में एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) का भी नाम शामिल रहा। उनके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और मर्फी (Murphy) समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स को भी रिलीज़ कर दिया गया है। इन दिनों ब्लैक लगातार Twitch सेशंस पर लाइव आकर अपने WWE करियर के बारे में चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं।उन्होंने ये भी बताया कि कंपनी के कई बड़े अधिकारी भी उनके रिलीज़ होने की खबर को सुनकर चौंक उठे थे। PWInsider की एक हालिया रिपोर्ट में भी यही कहा गया कि रिलीज़ करने के बावजूद ब्लैक की WWE में वापसी करवाई जा सकती है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें SmackDown में वापसी कर लेनी चाहिएइससे पहले भी कुछ सुपरस्टार्स को रिलीज़ करने के बाद WWE दोबारा साइन कर चुकी है, जिनमें ड्रेक मेवरिक (Drake Maverick) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) जैसे नाम शामिल रहे। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 तरीकों के बारे में आपको बताएंगे जिनसे WWE, एलिस्टर ब्लैक की वापसी करवा सकती है।ये भी पढ़ें: 4 चौंकाने वाले सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते जो रोमन रेंस को हरा चुके हैंदोबारा बिग ई पर अटैक कर WWE में वापसी कर सकते हैंएलिस्टर ब्लैक को वापस लाने का सबसे सीधा तरीका बिग ई पर अटैक को माना जा सकता है क्योंकि रिलीज़ से पूर्व अपने आखिरी सैगमेंट में उन्होंने द न्यू डे के पूर्व मेंबर पर अटैक किया था। धमाकेदार स्टोरीलाइन शुरू होने के संकेत तो मिले, लेकिन प्लान को अमल में लाए जाने से पहले ही ब्लैक को रिलीज़ कर दिया गया।इसलिए हालिया स्थिति के हिसाब से बिग ई पर अटैक कर उनके साथ स्टोरीलाइन शुरू करने का फैसला ही सही नजर आ रहा है। ब्लैक की वापसी ऐसे मोमेंट पर होनी चाहिए, जब बिग ई किसी टाइटल मैच में जीत के बहुत करीब आ पहुंचे हों और अंत में एलिस्टर ब्लैक उनकी हार का कारण बनें।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो 35 साल की उम्र से पहले ही रिटायर हो गएकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!