पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन के एपिसोड में लेसी इवांस के खिलाफ मैच से डिसक्वालिफ़ाई होने के बाद बैकस्टेज जाते समय एलेक्सा ब्लिस को पीछे से WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को घूरते देखा गया था।
मैच के दौरान जैसे ही बैकग्राउंड में द फीन्ड के हंसने की आवाज आई तो एलेक्सा का किरदार पूरी तरह बदला-बदला सा नजर आने लगा था। पिछले कुछ हफ्तों में देखा गया है कि एलेक्सा अपनी प्रतिद्वंदियों पर नियमित रूप से सिस्टर एबीगेल मूव का प्रयोग करती आ रही हैं, जो ब्रे वायट/द फीन्ड का मूव है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो विंस मैकमैहन को पिता समान मानते हैं
एक तरफ ब्लिस पर फीन्ड का प्रभाव गहराता जा रहा है और रोमन रेंस को घूर कर देखना साफ दर्शाता है कि पूर्व विमेंस चैंपियन भविष्य में किसी ना किसी किरदार में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल होने वाली हैं।
इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 तरीकों से आपको अवगत कराने वाले हैं जिनसे एलेक्सा ब्लिस रोमन और फीन्ड की दुश्मनी को शुरू करवा सकती हैं।
ये भी पढ़ें: रिटायर हो चुके 5 सुपरस्टार्स जो अभी भी वापस आ सकते हैं
WWE स्मैकडाउन में 'Moment of Bliss' शो से होगी दुश्मनी की शुरुआत
WWE में एलेक्सा ब्लिस एक रेसलर, मैनेजर, टॉक शो की होस्ट के रूप में भी नजर आती रही हैं। यहां तक कि उनका शो 'Moment of Bliss' कई बड़ी स्टोरीलाइंस की शुरुआत का कारण बना है। अगर आने वाले हफ्तों में उनके शो में पॉल हेमन मेहमान बनकर आते हैं तो संभव ही वहां से एक बड़ी दुश्मनी की शुरुआत की जा सकेगी।
अक्सर ब्लिस के शो में कोई ना कोई सुपरस्टार दखल दे ही देता है। इसलिए पॉल हेमन के इंटरव्यू के दौरान भी किसी सुपरस्टार का दखल देखा जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। फर्क इतना होगा कि इस बार दखल कोई और नहीं बल्कि द फीन्ड देंगे।
WWE हैल इन ए सैल 2020 अब कुछ ही हफ्ते दूर रह गया है। इसलिए अगर 'Moment of Bliss' में फीन्ड, हेमन पर अटैक करते हैं तो संभव ही अफले पीपीवी के लिए रोमन और फीन्ड का मैच बुक किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: 3 मौके जब WWE में ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन बड़े दुश्मन बने