बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) को साल 2019 में WWE किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीतने के बाद किंग कॉर्बिन की उपाधि मिली थी। पिछले हफ्ते शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के खिलाफ किंग ऑफ द रिंग मैच में कॉर्बिन को अपने क्राउन का बचाव करना था, जिसमें वो नाकाम रहे।नाकामुरा को अब आधिकारिक तौर पर किंग की उपाधि मिल चुकी है, लेकिन ये समझ पाना अभी भी समझ से परे है कि WWE ने कॉर्बिन से क्राउन को वापस क्यों लिया है। WWE में वो रोमन रेंस (Roman Reigns) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ कई यादगार मैचों का हिस्सा रह चुके हैं।ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने फिनिशर में बदलाव किया हैमगर इस समय लगातार मैचों में मिल रही हार उन्हें रोस्टर के सबसे कमजोर रेसलर्स में से एक के रूप में प्रदर्शित कर रही है। इस आर्टिकल में हम उन 5 तरीकों से आपको अवगत कराएंगे जिनसे WWE किंग कॉर्बिन को एक नई शुरुआत दे सकती है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने योग के जरिए अपने करियर को बेहतर बनायाWWE में दोबारा डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के साथ टीम बना सकते हैंकिंग कॉर्बिन, रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर2019 में किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीतने के बाद किंग कॉर्बिन SmackDown में आए थे, जहां उनकी दुश्मनी रोमन रेंस से शुरू हुई। उस समय कॉर्बिन को रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर का साथ मिला। तीनों सुपरस्टार्स ने द बिग डॉग की मुसीबतें बढ़ाई हुई थीं और एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे थे।मगर फरवरी 2020 में उन्होंने अलग होने का फैसला लिया। जिगलर और रूड को हाल ही में अपनी SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स हारनी पड़ी हैं, लेकिन दोबारा टैग टीम डिविजन पर अपना प्रभुत्व स्थापित करने के लिए वो कॉर्बिन से मदद ले सकते हैं। इतिहास गवाह रहा है कि सिंगल्स स्टोरीलाइंस के बजाय कॉर्बिन तब ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करते हैं जब उनके कॉर्नर पर उनके साथी मौजूद हों।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WWE में 5 बेहतरीन मैच जिन्हें सबसे खराब रिस्पांस मिलाकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!