हाल ही में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया और WWE सुपरस्टार्स भी योग से अच्छी तरह परिचित हैं। योग केवल वर्कआउट नहीं है बल्कि यह जीने का तरीका है और योग करने के कई फायदे हैं। WWE सुपरस्टार्स भी योग के महत्व को समझते हैं और यही वजह है कि पिछले एक दशक में कई सुपरस्टार्स ने योग की तारीफ की है।ये भी पढ़ें: WWE में वीकली शोज के दौरान हुए 5 मैच जो किसी पीपीवी में हुए मैच की तरह शानदार थेआपको बता दें, योग के जरिए कई सुपरस्टार्स को पीठ और गर्दन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिला था। योग की वजह से ही कई WWE सुपरस्टार्स अपना करियर लंबा करने में सफल रहे थे। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे रेसलर्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि योग के जरिए अपना करियर बेहतर बनाने में सफल रहे थे।5- एजे स्टाइल्स को साल 2016 में WWE ज्वाइन करने से पहले योग की जरूरत थीएजे स्टाइल्स WWE ज्वाइन करने के बाद से ही कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बनकर उभरे थे। आपको बता दें, एजे स्टाइल्स ने Royal Rumble 2016 मैच के जरिए WWE में अपना डेब्यू किया था। देखा जाए तो स्टाइल्स को WWE में डेब्यू किये हुए 5 साल से ज्यादा समय बीत चुका है और इस दौरान उनका करियर काफी शानदार रहा है। आपको बता दें, WWE ज्वाइन करने से पहले एजे स्टाइल्स को अपने रेसलिंग करियर के दौरान काफी नुकसान पहुंचा था।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों Money in the bank 2021 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले vs कोफी किंग्सटन का मैच बुक किया गया हैबैक इंजरी की वजह से स्टाइल्स को रिंग ऑफ ऑनर, NJPW में कुछ वक्त तक एक्शन से दूर रहना पड़ा था। उस वक्त स्टाइल्स ने योग के चमत्कार के बारे में सुन रखा था और खासकर DDP Yoga की उन्होंने काफी तारीफ सुन रखी थी। इसके बाद स्टाइल्स ने योग करने का फैसला किया और डायमंड डैलस पेज के साथ एक वीडियो में उन्होंने कहा था कि आठ हफ्ते योग करने के बाद ही वह पूरी तरह फिट हो गए थे।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!