डीन एम्ब्रोज हमेशा से WWE यूनिवर्स के लिए एक रहस्यमयी सुपरस्टार रहे हैं। इस समय जहां WWE का हर सुपरस्टार लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय रहता है, वहीं एम्ब्रोज अभी भी सोशल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। दूसरी तरफ उनकी पत्नी और WWE में कमेंटेटर रैने यंग हर समय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। एक तरह से वह डीन एम्ब्रोज और फैंस के बीच की कड़ी हैं।
ऐसा लगता है कि इन सब के पीछे किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हाथ हो सकता है। टीएलसी में रॉलिंस और एम्ब्रोज के बीच हुए मैच के दौरान कई बार कोरी ग्रेव्स और रैने यंग के बीच नोंकझोंक हो रही थी। माइकल कोल ने बीच मे आते हुए कोरी को रोका और अपने काम पर ध्यान देने की बात कही।
WWE ने आने वाले समय में रॉ और अगले PPV पर रैने यंग के बारे में क्या प्लान बनाया है, चलिए इस बारे में अनुमान लगाते हैं।
#5 रैने यंग कमेंट्री टेबल पर हील टर्न लेंगी
काफी समय से कोरी ग्रेव्स, रैने यंग को बार-बार अपने पति के बर्ताव के पीछे का कारण पता करने के लिए बोल रहे हैं। हालांकि रैने यंग इस बात पर बोलने से काफी बच रही हैं और उन्होंने कोई भी बात बाहर नहीं आने दी है। उनके हिसाब से उनको सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उनका एम्ब्रोज के साथ रिश्ता है।
तो क्या यंग भी डीन एम्ब्रोज की तरह हील टर्न लेंगी? वह कोरी ग्रेव्स के बनाये हुए किरदार (हील के पक्ष में बोलने वाला व्यक्ति) को अपना सकती हैं। ऐसे में कोरी ग्रेव्स को बेबीफेस के रूप में अपनाने में फैंस को कोई दिक्कत नहीं होगी।
ब्री बैला के हील टर्न के बाद स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन का भी हील टर्न हुआ था। ऐसे में जब पति और पत्नी दोनों एक तरह का किरदार निभाते हैं, तो काफी मदद मिलती है।
Get WWE News in Hindi Here
#4 वह डीन एम्ब्रोज की मैनेजर बनेंगी
क्या आप लाना के बिना रुसेव की कल्पना कर सकते हैं? मिज तब बहुत अधिक महत्वपूर्ण और प्रभावी लग रहे थे, जब मरीस उनके साथ में थीं। इतिहास में देखें तो कोई हमेशा माचो मैन रैंडी सैवेज और मिस एलिजाबेथ के बारे में ऐसी बात कर सकता था।
स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में काम करने वालों को अपने पति या पत्नी के साथ काम करते हुए देखा गया है। क्या रैने यंग भी अपने पति के लिए यह भूमिका निभा सकती हैं और अपने पति की ऑन-स्क्रीन मैनेजर बन सकती हैं? यंग के लिए यह एक अच्छी भूमिका होगी, जो कमेंट्री डेस्क की तुलना में उनकी प्रतिभा के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती हैं।
एम्ब्रोज का किरदार उलझन में लग रहा था और उसके पक्ष में यंग के खड़े होने से उनको थोड़ी मदद मिलेगी। वह एम्ब्रोज को अपना खिताब बरकरार रखने में मदद करने के लिए बेईमानी भी कर सकती हैं।
#3 ग्रेव्स को थप्पड़ मार दें रैने यंग और दोनों को अलग ब्रांड पर डाल दिया जाता है
हम सभी जानते हैं कि कोरी ग्रेव्स दोनों ब्रांडों पर काम करते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वह एकमात्र एनाउंसर हैं जो हील रैसलर्स के पक्ष में बोलते हैं। रैने यंग अपना असली रंग दिखाकर, रॉ पर इस भूमिका को ग्रहण कर सकती हैं। और यह संभावित रूप से दोनों के बीच एक दीवार खड़ी करेगा।
इसका कारण होगा कि चूंकि कोरी ग्रेव्स उन्हें परेशान कर रहे हैं, यंग संभावित रूप से उन्हें थप्पड़ मार सकती हैं। आने वाले समय में स्टैफनी मैकमैहन अपने अधिकारों का इस्तेमाल करके या तो यंग या फिर ग्रेव्स को दूसरे ब्रांड में भेज सकती हैं।
ग्रेव्स स्मैकडाउन ब्रांड के लिए फिट हो सकते हैं। अलग अलग अनाउंसर टीम होने से चीजें बहुत ताजा रहती हैं। हालांकि यंग को अपने पति के साथ में उसी ब्रांड में होना चाहिए।
#2. उनकी वजह से सैथ रॉलिंस को अपना रीमैच गंवाना पड़े
डीन एम्ब्रोज ने इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप जीतने के लिए TLC में सैथ रॉलिंस के खिलाफ एक साफ जीत हासिल की। यह लगभग निश्चित है कि ये दोनों रीमैच में फिर से मुकाबला करेंगे। और जब दोनों टकराते हैं, तो संभावना है कि रॉलिंस को अधिक मजबूत दिखने के लिए बुक किया जाएगा। और फिर, जब यह प्रतीत होता है कि रॉलिंस लगभग मैच जीत गए हैं, तो रैने यंग कमेंट्री टेबल में खड़ी होती हैं और एक बाधा का कारण बनती हैं। यह डीन एम्ब्रोज को जीतने में मदद करेगा। यह एम्ब्रोज को चैंपियनशिप बरकरार रखने में भी मदद करेगा। जबकि रॉलिंस अगले हफ़्तों में कुछ नई स्टोरीलाइंस में शामिल हो सकते हैं।
यह जरूरी नहीं है कि यह सिर्फ एक बार ही हो। रैने यंग लगातार अपने पति को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच जीतने में मदद करते हुए कमेंट्री टेबल से बाधा का कारण बन सकती हैं।
#1. रैने यंग इस हील टर्न की मास्टरमाइंड के रूप में सामने आएं
क्या हमें अभी तक कोई स्पष्टीकरण मिला है कि क्यों एम्ब्रोज ने सैथ रॉलिंस पर हील टर्न लिया? नहीं, हमें कोई जवाब नहीं मिला है।
क्या होगा अगर आगे आने वाले हफ्तों में खुलासा हो कि रैने यंग ही डीन एम्ब्रोज के हील टर्न लेने के पीछे की मास्टरमाइंड थीं। और उन्होंने सबकुछ किया क्योंकि वह चाहती थीं कि एम्ब्रोज़ अपने करियर में बड़ी चीजें करें। एम्ब्रोज हमेशा शील्ड में अंडरडॉग थे, है ना? कंपनी के लिए रोमन चुने गए थे और सैथ रॉलिंस को WWE यूनिवर्स ने चुना। डीन एम्ब्रोज बस शांत थे और दोस्त के रूप में काम कर रहे थे।
इसलिए उन्होंने एम्ब्रोज को उनके शील्ड भाइयों के खिलाफ भड़काया। यदि ऐसा होता है तो यह संभावित रूप से एक बड़ा हील टर्न होगा।
Get WWE News in Hindi Here
लेखक: रिजु दासगुप्ता अनुवादक: उत्कर्ष मिश्र