रोमन रेंस ने कुछ समय पहले हील टर्न लिया था। समरस्लैम में उनकी वापसी हुई थी और उन्होंने आते ही अपने नए गिमिक से सबको चकित कर दिया था। द बिग डॉग ने वापसी के एक हफ्ते बाद ही पेबैक में यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया।
रोमन रेंस अपने सिंगल्स करियर में पहली बार हील बने हैं और ऐसे में उनका ये रन देखने लायक होगा। अभी रोमन रेंस का हील टर्न शुरू हुआ है और ऐसे में उन्हें टॉप बेबीफेस की तरह ही टॉप हील भी बनना होगा। रोमन रेंस के पास इस समय एक अच्छा हील बनने का मौका है।
ये भी पढ़ें:- 4 मौके जब विंस मैकमैहन का गुस्सा उनकी बात नहीं मानने पर WWE सुपरस्टार्स पर निकला
रोमन रेंस का हील टर्न तो हुआ है लेकिन इस समय उन्हें कंपनी का सबसे बड़ा विलन नहीं कहा जा सकता। अगर उन्हें टॉप हील बनना है तो उन्हें कुछ बड़ी चीज़ें करनी होगी। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 तरीकों के बारे में जिनसे रोमन रेंस WWE में बड़े हील बन सकते हैं।
5- रोमन रेंस हर किसी को तबाह करें और फिर चले जाए
रोमन रेंस का गिमिक अब काफी अलग नजर आ रहा है। WWE इसे अलग तरीके से प्रेजेंट कर रहा है। वापसी के बाद यूनिवर्सल चैंपियन ने दो मैच लड़े हैं। दोनों ही मैचों में उन्होंने बाद में एंट्री की और काफी कम समय में मैच जीतकर चले गए।
अगर उन्हें कंपनी का टॉप हील बनना है तो उन्हें इसी चीज़ को आगे भी जारी रखना होगा। अगर वो लंबे समय तक ऐसा करते हैं तो फैंस उनसे नाराज होंगे और उन्हें हेट मिलेगी। ये चीज़ उन्हें टॉप विलन बनने में मदद करेंगी।
ये भी पढ़ें:- WWE के तीन सबसे बड़े पार्ट-टाइम दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्हें शील्ड ने ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया