WWE इतिहास में उपयोग किए गए 5 सबसे अजीब हथियार

डीन एम्ब्रोज़ के सिर पर गमला मारने की कोशिश करते जैरिको
डीन एम्ब्रोज़ के सिर पर गमला मारने की कोशिश करते जैरिको

#2 पौधे का गमला

Ad
जैरिको ने उठाया फायदा
जैरिको ने उठाया फायदा

2016 में जब एम्ब्रोज़ ने 'हाइलाइट रील' को हटवाकर 'एम्ब्रोज़ असायलम' को शुरू किया, तब दोनों की फ़्यूड की शुरुआत हुई। पेबैक में क्रिस जैरिको पर डीन एम्ब्रोज़ की बड़ी जीत के बाद 1 मई को हुए रॉ के एपिसोड में एम्ब्रोज़ ने अपने शो में एक गमले को रखा था।

Ad

जैरिको ने मौका मिलते ही उस गमले को एक हथियार के रूप में उपयोग किया। उन्होंने इस अजीब से वेपन को डीन एम्ब्रोज़ के सिर पर मार दिया।


#1 मैड डॉग वैहन का नकली पैर

हॉल ऑफ फेमर वैहन
हॉल ऑफ फेमर वैहन

WWE हॉल ऑफ फेमर मैड डॉग वैहन 1986 के आसपास कंपनी का प्रमुख हिस्सा हुआ करते थे। लगभग 1 दशक बाद वह कंपनी के एक सैगमेंट में दिखाई दिए। दरअसल, शॉन माइकल्स और डीजल के बीच WWF चैंपियनशिप के लिए मैच हो रहा था। इस मैच में वैहन के नकली पैर ने काफी बड़ा रोल अदा दिया।

Ad

डीजल ने वैहन पर अटैक करके उनका नकली पैर निकाला और रिंग में जाकर माइकल्स पर अटैक करने की कोशिश की, लेकिन शॉन ने इसका फायदा उठाया और उसी पैर से डीजल पर हमला करके जीत हासिल कर ली। यह संभावित रूप से WWE में उपयोग किये गए सबसे अजीब हथियारों में से एक है।

youtube-cover

ये भी पढ़ें:- Extreme Rules के लिए द अंडरटेकर और रोमन रेंस के बड़े मैच का एलान हुआ

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications