डब्लू डब्लू ई (WWE) के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कोई रेसलमेनिया एक के बजाय दो दिन तक चलेगा। रेसलमेनिया 36 अपने आप में एक अनोखा इवेंट है और इसके मैच कार्ड में कुल 16 मुकाबले शामिल हैं।
गोल्डबर्ग, जॉन सीना और जॉन मॉरिसन जैसे दिग्गज रेसलर इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं। खास बात ये है कि 16 मुकाबलों में से 9 में कोई ना कोई टाइटल डिफेंड किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: 2 सुपरस्टार्स जिन्हें रेसलमेनिया 36 में हार मिलनी चाहिए और 1 जिसे नहीं मिलनी चाहिए
ऐसे कई मैच हैं जिनका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ मुकाबलों पर प्रकाश डालने वाले हैं जिनके रिजल्ट्स से फैंस का गुस्सा फूट सकता है।
# एलिस्टर ब्लैक vs बॉबी लैश्ले
आखिरी मोमेंट पर एलिस्टर ब्लैक और बॉबी लैश्ले के बीच मैच फिक्स किया गया है, जिसका ना तो कोई स्टोरीलाइन बिल्ड-अप ही देखने को मिला और ना ही कोई सुरक्षित भविष्य नजर आ रहा है। वहीं कुछ समय पहले ही लैश्ले की रुसेव के साथ दुश्मनी समाप्त हुई है।
ब्लैक इन दिनों जबरदस्त फ़ॉर्म में चल रहे हैं और जनवरी से लेकर अब तक उन्हें केवल एक ही मैच में हार मिली है। लैश्ले के साथ लाना के जुड़ने से फैंस पहले ही नाराज हैं और अब अगर उन्हें एलिस्टर के खिलाफ जीत मिलती है तो WWE के साथ-साथ लैश्ले को भी फैंस आलोचनाओं का शिकार बना सकते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि एलिस्टर को इस जीत की सबसे ज्यादा जरूरत है और कहीं ना कहीं फैंस भी उनके साथ खड़े हैं। इसलिए लैश्ले की जीत से लोग और भी अधिक भड़क सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं