डब्लू डब्लू ई (WWE) के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कोई रेसलमेनिया एक के बजाय दो दिन तक चलेगा। रेसलमेनिया 36 अपने आप में एक अनोखा इवेंट है और इसके मैच कार्ड में कुल 16 मुकाबले शामिल हैं।
गोल्डबर्ग, जॉन सीना और जॉन मॉरिसन जैसे दिग्गज रेसलर इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं। खास बात ये है कि 16 मुकाबलों में से 9 में कोई ना कोई टाइटल डिफेंड किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: 2 सुपरस्टार्स जिन्हें रेसलमेनिया 36 में हार मिलनी चाहिए और 1 जिसे नहीं मिलनी चाहिए
ऐसे कई मैच हैं जिनका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ मुकाबलों पर प्रकाश डालने वाले हैं जिनके रिजल्ट्स से फैंस का गुस्सा फूट सकता है।
# एलिस्टर ब्लैक vs बॉबी लैश्ले
आखिरी मोमेंट पर एलिस्टर ब्लैक और बॉबी लैश्ले के बीच मैच फिक्स किया गया है, जिसका ना तो कोई स्टोरीलाइन बिल्ड-अप ही देखने को मिला और ना ही कोई सुरक्षित भविष्य नजर आ रहा है। वहीं कुछ समय पहले ही लैश्ले की रुसेव के साथ दुश्मनी समाप्त हुई है।
ब्लैक इन दिनों जबरदस्त फ़ॉर्म में चल रहे हैं और जनवरी से लेकर अब तक उन्हें केवल एक ही मैच में हार मिली है। लैश्ले के साथ लाना के जुड़ने से फैंस पहले ही नाराज हैं और अब अगर उन्हें एलिस्टर के खिलाफ जीत मिलती है तो WWE के साथ-साथ लैश्ले को भी फैंस आलोचनाओं का शिकार बना सकते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि एलिस्टर को इस जीत की सबसे ज्यादा जरूरत है और कहीं ना कहीं फैंस भी उनके साथ खड़े हैं। इसलिए लैश्ले की जीत से लोग और भी अधिक भड़क सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
# बैकी लिंच vs शायना बैज़लर
बैकी लिंच रेसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनी थीं। हालांकि इस बीच उन्हें स्मैकडाउन टाइटल गंवाना पड़ा लेकिन रॉ विमेंस टाइटल अभी भी उन्हीं के पास है। वहीं शायना बैज़लर कुछ समय पहले रॉ रोस्टर का हिस्सा बनी हैं और अभी तक का उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है।
अब अगर बैकी एक बार फिर रेसलमेनिया में जीत दर्ज करती हैं तो बैज़लर के समर्थक किसी भी हालत में उन्हें आलोचनाओं का शिकार बनाने में हिचकेंगे नहीं क्योंकि इस बात से सभी वाकिफ हैं कि पूर्व NXT विमेंस चैंपियन को फिलहाल इस बड़े पुश की सख्त जरूरत है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो रेसलमेनिया 36 में देखने को मिल सकते हैं
# अंडरटेकर vs एजे स्टाइल्स
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच रेसलमेनिया का स्टोरीलाइन बिल्ड-अप शानदार रहा है। आपको याद दिला दें कि रेसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर और रेसलमेनिया 33 में रोमन रेंस द्वारा द डेड मैन की हार को फैंस ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया था।
हालांकि इस जीत से स्टाइल्स के हील कैरेक्टर को बड़ा पुश जरूर मिलेगा लेकिन द डेड मैन तीसरी रेसलमेनिया हार झेलने की स्थिति में नहीं हैं।
# जॉन सीना vs द फीन्ड
ब्रे वायट को जॉन सीना के खिलाफ रेसलमेनिया 30 में हार मिली थी लेकिन अब उनका द फीन्ड कैरेक्टर पूरे प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के सबसे लोकप्रिय कैरेक्टर्स में से एक बन चुका है।
चौंकाने वाली बात ये है कि फीन्ड आज तक रेसलमेनिया में कभी कोई मैच नहीं जीत पाए हैं। अब उनका करियर चरम पर है इसलिए अब वो इस जीत के सबसे ज्यादा हकदार हैं। वहीं लगातार दूसरी बड़ी हार से उनके कैरेक्टर को तो ठेस पहुंचेगी ही और फैंस भी काफी नाराज हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 मैच जो रेसलमेनिया 36 में तबाही मचा सकते हैं
# ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर ने रॉयल रंबल 2020 मैच में जीत हासिल कर टाइटल शॉट हासिल किया था और उन्होंने WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के सामने चैलेंज रखा है।
लंबे इंतज़ार के बाद मैकइंटायर को ये पुश मिला जिसके वो हमेशा से हकदार रहे हैं। खास बात ये है कि इस मैच में फैंस द स्कॉटिश साइकोपैथ के साथ खड़े हैं इसलिए पूरा रेसलिंग यूनिवर्स उम्मीद कर रहा है कि वो रेसलमेनिया 36 में सभी को चौंकाते हुए चैंपियन बनने वाले हैं।